Aishwarya Rai Bachchan का कंट्रोवर्सी से रहा है नाता, कभी ब्रेक-अप तो कभी फेस सर्जरी को लेकर बटोरी सुर्खियां
ऐश्वर्या राय बच्चन (Photo Credits: Instagram)

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर को अपना 49वां जन्मदिन मनाने के लिए तैयार हैं. ऐश्वर्या ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सफल फिल्मों में काम किया है. ऐश्वर्या को उनकी खूबसूरती के साथ साथ बेहतरीन एक्टिंग और कंट्रोवर्सी के लिए भी जाना जाता है. ऐश्वर्या कभी सलमान खान के साथ ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में रहीं तो कभी फेस सर्जरी को लेकर एक्ट्रेस ने सुर्खियां बटोरी.

सलमान खान के साथ ब्रेकअप 

ऐश्वर्या राय की जिंदगी की सबसे बड़ी कोई कंट्रोवर्सी है तो वह है सलमान खान के साथ ब्रेकअप. हम दिल दे चुके सनम फिल्म के बाद दोनों रिश्ते में आ गए थे. पर सलमान खान के अग्रेसिव नेचर की वजह से 2001 में यह रिश्ता ब्रेकअप की भेंट चढ़ गया और बाद में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली.

विवेक ओबरॉय और सलमान खान के साथ लव ट्रायएंगल  

सलमान खान के साथ ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय एक्टर विवेक ओबरॉय के साथ रिश्ते में आ गई थीं. विवेक ने मीडिया के सामने कहा था कि सलमान खान मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं. मैं उन्हें ऐश्वर्या से दूर रहने के लिए कहता हूं. पर विवेक की इस बचकानी हरकत की वजह से ऐश्वर्या ने विवेक के साथ भी रिश्ता तोड़ लिया था.

फेस की कई सारी प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहें

उस वक्त एक बार फिर ऐश्वर्या राय सुर्खियों में आ गईं, जब वे मणिरत्नम की फिल्म पीएस 1 के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची. ऐश्वर्या के अलग लुक ने यूजर्स को प्लास्टिक सर्जरी की ओर धकेला और सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या को बुरी तरह से ट्रोलर का सामना करना पड़ा.