शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) के रिलीज होने से पहले ही ऐसा कहा जा रहा था कि यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है और कुछ ऐसा ही हुआ. 'कबीर सिंह' दर्शकों को प्रभावित करने में सफल हुई है और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म लाजवाब प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अभी तक 275 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है. कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद को कई फिल्मों के लिए अप्रोच किया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है.
पिंकविला के सूत्रों के अनुसार, "कबीर सिंह के बाद कई निर्माता और निर्देशक शाहिद को अप्रोच कर रहे हैं. ये बहुत ही हैरान करने वाली बात है कि कैसे सबको शाहिद का टैलेंट पहचानने के लिए एक बड़ी फिल्म की जरुरत पड़ी जबकि उन्होंने पहली भी कितनी उम्दा फिल्में की है. शाहिद राजकुमार गुप्ता (Raj Kumar Gupta) की फिल्म के बारे में भी विचार कर रहे हैं. शाहिद को एक आधिकारिक ऑफर देने से पहले निर्देशक पूरी तरह से स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं. अभी तक शाहिद को सिर्फ फिल्म के कॉन्सेप्ट के बारे में पता है. कहानी सुनने के बाद ही वह इस फिल्म पर फैसला लेंगे."
फिल्म 'जर्सी' के रीमेक के लिए भी शाहिद कपूर से बातचीत चल रही है. इसके अलावा निखिल आडवाणी की प्रोडक्शन कंपनी द्वारा भी उन्हें एक फिल्म ऑफर की गई है. साथ ही उन्हें ईशान खट्टर के साथ राम माधवानी की अगली फिल्म भी करनी थी. अब देखना होगा कि शाहिद कौनसी फिल्म चुनते हैं और कब अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस करते हैं.