Gumraah Movie Review: आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म गुमराह आज सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. गुमराह तमिल फिल्म थडम का हिंदी रिमेक है जोकि 2019 में रिलीज हुई थी. इसमें अरुण विजय और विद्या लीड ने रोल निभाया था. साथ ही इसे Magizh Thirumeni ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था, इसकी आयएमडी रेटिंग्स 8.2 है. गुमराह की बात करें इसे वरदान केतकर ने डायरेक्ट किया है, फिल्म के थ्रिलिंग सीन्स, सस्पेंस व एक्शन उम्दा है, पर फिल्म का प्लॉट थोड़ा कमजोर नजर आया, जिसपर और काम किया जा सकता था. 'Pathan' on OTT: दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से कहा- फिल्म को विकलांगों के लिए सुलभ बनाएं, सांकेतिक भाषा का करें इस्तेमाल
आदित्य रॉय कपूर ने पहली बार किसी फिल्म में डबल रोल निभाया है, इस फिल्म में उन्होंने अर्जुन सहगल और सूरज राणा का किरदार निभाया है. फिल्म की शुरुआत होती है एक मर्डर से, मर्डर बड़ी ही चालाकी के साथ सारे सबूत मिटाकर मौका ए वारदात से निकल जाता है. अब इस मामले की छानबीन में जुटी इंस्पेक्टर शिवानी माथुर (Mrunal Thakur) अर्जुन सहगल को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लेती हैं. अर्जुन सहगल से पूछताछ हो ही रही होती है कि कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आ जाता है. अब यह ट्विस्ट क्या है जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
आदित्य रॉय कपूर ने दोनों ही किरदार सूरज और अर्जुन के साथ न्याय किया है, उनकी एक्टिंग में पहले से काफी सुधार देखा गया है. साथ ही उनका एक्शन भी देखने लायक है. वहीं मृणाल ठाकुर भी काफी हद तक अपने किरदार में रमी हुई दिखाई दी. एसीपी धीरेन यादव का किरदार निभा रहे रॉनित रॉय हमेशा की तरह अपनी एक्टिंग में बेहतरीन दिखे. साथ ही फिल्म में अर्जुन की की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रहीं अदिति पिंटो काफी क्यूट लगीं.
फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग और अलग थी डायरेक्शन भी ठीक-ठाक रहा पर जिस वजह से यह फिल्म ऑडियंस के साथ कनेक्ट करेगी उस वजह को काफी हल्के में लिया गया. एक मर्डर हुआ है और उसी मर्डर के बाद से फिल्म आगे बढ़ती है, उसको तगड़े इमोशंश के साथ दिखाने की जरूरत थी जिससे डायरेक्टर चूक गए हैं. इसके बावजूद फिल्म आखिर तक आपको बांधे रखेगी फिल्म के म्यूजिक और गाने एंटरटेनिंग हैं. अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो एक बार सिनेमा हॉल में जाकर इस फिल्म को आप देख सकते हैं. Tiger Vs Pathaan: Salman Khan और Shah Rukh Khan स्टार 'टाइगर वर्सेस पठान' को Siddharth Anand करेंगे डायरेक्ट, जनवरी 2024 में शुरु होगी शूटिंग - रिपोर्ट