प्रभास की मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में वो जहां राम के किरदार में नजर आने जा रहें हैं वहीं सैफ अली खान फिल्म में रावण का किरदार निभाने जा रहें हैं. प्रभास के अपोसिट उन्हें कास्ट किया जाने की चर्चा काफी पहले से थी लेकिन अब मेकर्स ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. फिल्म के नए पोस्टर में बताया गया है कि सैफ अली खान फिल्म में लंकेश बनने जा रहें हैं. ऐसे में अब सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान ने भी सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है.
करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते लिखा कि प्रस्तुत है इतिहास का सबसे हैंडसम डेविल. मेरे सैफ अली खान. बेशक इसमें कोई दो राय नहीं है कि सैफ अली खान हैंडसम होने के साथ इंटेलिजेंट भी हैं. यह भी पढ़े: Adipurush: हो गया कन्फर्म प्रभास की फिल्म में सैफ अली खान बनेंगे लंकेश
आपको बता बता दे कि इससे पहले सैफ अली खान ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा कि मैं ओम दादा के साथ दोबारा काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. उनके पास भव्य दृष्टि और तकनीकी ज्ञान है. मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर काफी रोमांचित हूं. मैं एक शैतानी किरदार निभाते हुए ताकतवर प्रभास के साथ तलवार टकराने को तैयार हूं.