Adipurush 3D Teaser: Prabhas के फैंस ने उतारी 'आदिपुरुष' के पोस्टर की आरती, नारियल फोड़कर जताया प्यार (Watch Video)
प्रभास, ओम राउत और फैंस (Photo Credits: Instagram

Adipurush 3D Teaser: प्रभास और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हाल ही में इस फिल्म के तेलुगू टीजर की एक विशेष स्क्रीनिंग रखी गई जहां दर्शकों का रिस्पोंस देखने लाया था. टीजर के लॉन्च इवेंट पर फैंस का बड़ा हुजूम देखने को मिला जिन्होंने 'आदिपुरुष' से प्रभास की पोस्टर की पूजा भी की. प्रशंसकों ने पोस्टर की आरती उतारी और फिर नारियल फोड़कर अभिनेता और इस फिल्म के लिये प्रार्थना की.

इस अवसर पर प्रभास ने कहा, "जब मैंने पहली बार आदिपुरुष के टीजर को 3डी में देखा तो मैं एक बच्चे की तरह उत्साहित महसूस कर रहा था. हम प्रशंसकों और दर्शकों के लिए इसे एपी एंड टीएस के 60+ थिएटरों में प्रदर्शित करने की योजना बना रहे हैं. यह एक थिएट्रिकल अनुभव करनेवाली फिल्म है. इसे बड़ा बनाने के लिए हमें आप सभी के प्यार, समर्थन और आशीर्वाद की आवश्यकता है. अगले 10 दिन हमारी ओर से एक्साइटिंग कंटेंट के साथ एक सरप्राइज होगा."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

निर्माता भूषण कुमार कहते हैं, "मैं  3डी टीजर को मिले आप सभी के रिस्पॉन्स से बेहद उत्साहित हूं। यह एक थिएट्रिकल  फिल्म है. प्रभास और ओम राउत ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और इस फिल्म की  रिलीज के लिए हम सभी को आपके आशीर्वाद की जरूरत है."

निर्देशक ओम राउत कहते हैं, "मुझे आशा है कि आप सभी को 3डी में टीजर पसंद आया होगा. हम अपने काम के साथ यह वादा करते हैं कि यह फिल्म आप सभी के लिए एक थिएट्रिकल अनुभव  होगा. मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए दिल राजू गारू को धन्यवाद देता हूं."