बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के बाद एक्टर पूरब कोहली (Purab Kohli) और उनके परिवार के भी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित होने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, पूरब भारत में नहीं बल्कि लंदन में थे जहां उनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए. इसी के साथ उनके परिवार वालों में भी ये लक्षण पाए गए जिसके बाद इन्होंने वहीं रुककर अपना उपचार करवाया. पूरब ने आज इंस्टाग्राम पर इस बात का खुलासा करते हुए सारी जानकारी दी है और बताया कि ये सभी अब इस घातक बीमारी से रिकवर कर चुके हैं.
पूरब द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गए स्टेटमेंट में उन्होना लिखा, "मुझे और मेरे परिवार को फ्लू था और थोड़े लक्ष्ण भी थे. असल में ये आम फ्लू जैसा है जिसमें सांस लेने में दिक्कत होती है और खांसी भी होती है. सबसे पहले इनाया को ये महसूस हुआ और शुरुआत में बेहद कम था. इसके बाद लूसी को सीने में दर्द महसूस हुआ और इसके बाद उन्हें भी खांसी हुई. फिर ये मुझे हुआ. सबसे पहले मुझे सर्दी और जुखाम हुआ जो काफी ज्यादा था. इसके ठीक होते ही तीन दिनों तक खांसी से मैं परेशान था. मुझे और मेरे परिवार से तीन लोगों को 100 से 101 डिग्री बुखार था और काफी थकान महसूस हुई."
पूरब ने बताया कि ओसियन (Osian) में भी ये लक्षण पाए गए और तीन रातों तक उसे 104 डिग्री बुखार था जिसके कारण उसकी नाक बहने लगी और खांसी भी हुई. बाद में पांचवें दिन उसका बुखार कम हुआ. हमने फोन के जरिए अपने डॉक्टर से सलाह ली. लंदन में लोगों को ये तेजी से हो रहा था और हम भी कुछ ऐसे लोगों को जानते थे जिन्हें ये हुआ था."
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: कनिका कपूर की छठी रिपोर्ट आई नेगेटिव, अस्पताल से हुई डिस्चार्ज
आप सभी के साथ इस बात को शेयर करने का उद्देश्य ये था कि आपको बता सकूं कि जो इससे गुजरा है वो ठीक भी हुआ है. पिछले हफ्ते ही हम सेफ क्वारंटाइन से बाहर आए हैं और हम अब इससे संक्रमित नहीं हैं.
पूरब ने खुलासा किया कि इस बीमारी से अपनी जंग के दौरान वो दिन में चार से पांच बार स्टीम ले रहे थे और नमक पानी से गरारा करके खुदको आराम पहुंचा रहे थे. इसी के साथ वो अदरक, हल्दी, और शहद के घोल का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
पूरब ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया और बताया कि इसके मरीजों को आराम की सख्त जरूरत होती है और ऐसे में डॉक्टरों की सलाह जरूर लेनी चाहिए.