शाहरुख खान के नक्शेकदम पर बेटे अबराम, कैमरे के सामने दिए ऐसे पोज लोगों ने कहा– Next Superstar
अबराम खान (Image Credit: Instagram)

हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे अबराम (AbRam) ने अपने स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में डांस करके सभी का ध्यान अपनी तरह खिंचा. अबराम ने अपने मस्त मस्त डांस से बता दिया कि वो भी अपने पापा की तरह बेहद ही हुनरमंद हैं. सोशल मीडिया पर अबराम का ये डांस वीडियो काफी पॉपुलर हुआ. ऐसे में अब अबराम की एक और झलक सभी को इम्प्रेस करने के लिए सामने चुकी है. शाहरुख की तरह उनके बेटे अबराम भी कैमरे के सामने रंग जमाते दिखाई दिए. दरअसल गौरी खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अबराम की कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो कैमरे के सामने पोज देते दिखाई दे रहे हैं.

गौरी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा ‘मुझे लगता है ये कैमरा पसंद करता है.’ गौरी के इस पोस्ट के बाद अनन्या पांडे से लेकर करिश्मा कपूर तक कई हस्तियां अबराम की इस अंदाज को देख कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाई.

 

View this post on Instagram

 

Guessing he loves the camera !!!!

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

आपको बता दे कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द लायन किंग में शाहरुख खान संग उनके बाद बेटे आर्यन खान ने भी अपनी आवाज दी थी. जिसे काफी पसंद किया गया. तो वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना के भी बॉलीवुड में डेब्यू के चर्चे काफी समय से रहे हैं. हालांकि वो कब डेब्यू करेंगी ये साफ नहीं है लेकिन सुहाना एक लंबे समय से इसकी तैयारी जरूर कर रही हैं. कुछ समय पहले उनके एक प्ले ने काफी खबरें बनाई थी.