![सलमान खान के चैरिटी फाउंडेशन को अभिनव कश्यप ने बताया मनी-लॉन्ड्रिंग हब, लगाए कई गंभीर आरोप सलमान खान के चैरिटी फाउंडेशन को अभिनव कश्यप ने बताया मनी-लॉन्ड्रिंग हब, लगाए कई गंभीर आरोप](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/11-1-380x214.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और उनके परिवार पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाने वाले डायरेक्टर अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) ने एक बार फिर हमला बोला है. अभिनव कश्यप ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सलमान खान के चैरिटी फाउंडेशन पर निशाना साधा है. क्योंकि अभिनव ने कहा है कि सलमान खान का चैरिटी फाउंडेशन असल में एक मनी-लॉन्ड्रिंग हब है. अभिनव ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए सलमान और उनके चैरिटी फाउंडेशन को लेकर सवाल खड़ा किया है.
अभिनव कश्यप ने लिखा कि जनाब सलीम खान का सबसे बड़ा आइडिया है बीइंग ह्यूमन. ये बीइंग ह्यूमन की चैरिटी महज एक दिखावा है. दबंग की शूटिंग के दौरान मेरी आंख के सामने 5 साइकिल बंटती थी. अगले दिन अखबारों में छपता था दानवीर सलमान खान ने 500 साइकिलें गरीबों में बांटी हैं. ये सारी कोशिश सलमान खान की गुंडे, मवाली वाली छवि सुधारने की थी ताकि इनके तमाम क्रिमिनल कोर्ट केसस में मीडिया और जज इन पर रियायत करें. बीइंग ह्युमन आज 500 रुपये की जीन्स 5000 में बेचता है. पता नहीं किन किन तरीकों से चैरिटी के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग चल रही है. सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग. इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/abhinav.jpg)
अभिनव ने आगे लिखा कि सरकार को चाहिए कि बीइंग ह्युमन की गहरी जांच करें. मैं सरकार का पूरा सहयोग करुंगा.
जाहिर है अभिनव के लगाए ये आरोप बेहद गंभीर है. आपको बता दे कि अरबाज खान ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि वो अभिनव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके उनके सभी सवालों का जवाब देंगे. जिसके बाद सोहेल खान ने मानहानि का केस दर्ज करवाया है.