India-China Tension: आमिर खान ने भारत-चीन तनाव के चलते रद्द की 'लाल सिंह चड्ढा' की लद्दाख में शूटिंग शेड्यूल
आमिर खान (Photo Credits: Twitter)

आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chadha) को लेकर काम जोरों शोरों से चल रहा है. इस फिल्म के लिए कोलकाता, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़ और अमृतसर में शूटिंग की जा चुकी है. फिल्म के लिए दिल्ली और लद्दाख में शूटिंग की जानी थी लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते इसे रोक दिया गया था. अब एक तरफ जहां तीन महीने के बाद एक बार फिर फिल्म्स और टीवी की शूटिंग शुरू की चुकी है वहीं खबर आ रही है कि आमिर अपनी फिल्म के लिए अक्टूबर तक शूट नहीं करेंगे.

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' की लद्दाख (Ladakh) में शूटिंग की शेड्यूल रद्द कर दी है. गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत और चीन के बीच तनाव (India-China Tension) के चलते आमिर ने ये फैसला लिया है. फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन (Advait Chandan) और आमिर खान अब इस फिल्म के लिए 'कारगिल' (Kargil) में शूट कर सकते हैं. आमिर ने फिल्म के निर्माताओं से कहा कि वो फिल्म की टीम को किसी भी तरह के रिस्क में नहीं डालना चाहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Sat Sri Akaal ji, myself Laal...Laal Singh Chaddha.🙏

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

इसी के साथ हाल ही में आमिर के स्टाफ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे. इसके चलते वो तब तक शूटिंग सेट पर नहीं लौटेंगे जब तक हालत पर काबू नहीं पा लिया जाता. आमिर ने ये भी बताया कि कुछ देशों में कोरोना के नए प्रकार का वायरस पाया गया है और इसके चलते सावधानी से काम करना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें: आमिर खान की अम्मी जीनत की COVID 19 रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक्टर ने दुआओं के लिए फैंस का किया शुक्रिया

आपको बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म की रिलीज अब 2021 के लिए बढ़ा दी गई है.