आमिर खान ने राशन के साथ पैसे बांटने के दावों पर खुद तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर बताई ये सच्चाई
आमिर खान (Image Credit: Twitter)

कुछ दिन पहले इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा था. इस वीडियो में  दिखाया गया कि राशन के साथ 15 हजार रुपए की नगद राशि भी छिपाकर दी जा रही है. इस वीडियो के साथ दावा किया गया कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने वंचितों की मदद के लिए बिना बताए पैसे दान किए हैं. ये दावा एक टिकटॉक वीडियो के जरिए किया गया. जिसके बाद अब इस वीडियो पर खुद आमिर खान ने अपना पक्ष सामने रखा है. आमिर खान ने ट्विटर के जरिये सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावों की पोल खोली है.

आमिर खान ने ट्विटर ने पर लिखा कि, ‘दोस्तों, मैं वो इंसान नहीं हूं जो आटे के बैग में पैसे भरकर दे रहा हूं. या तो ये पूरी तरह से फेक कहानी है या कोई रोबिन हुड है जो अपनी पहचान नहीं बताना चाहता है. सुरक्षित रहिए. प्यार.’ यह भी पढ़े: Coronavirus: आमिर खान ने खाने के पैकेट के साथ गरीबों में बांटे 15 हजार रूपए? जानें सच्चाई

आपको बता दे कि वीडियो के जरिए दावा किया गया कि आमिर ने जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए गेहूं के आटे के पैकेट से लदा एक ट्रक भेजा. इसमें कहा गया है कि कोरोना संकट के बीच 23 अप्रैल को ट्रक दिल्ली के एक पिछड़े इलाके में पहुंचा. वाहन एक किलो वाले आटे के पैकेटों से लदा था. आटे के हर पैकेट के भीतर 15,000 रुपये नकदी छिपा हुआ था.