आमिर खान से नहीं मिल पाया फैन तो ऑफिस के बाहर की सुसाइड करने की कोशिश
आमिर खान (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबरों की माने तो बीते मंगलवार एक्टर के घर के बाहर एक फैन ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. दरअसल, वह आमिर खान से मिलना चाहता था मगर सुरक्षाकर्मी उसे रोक रहे थे. इसके बाद उसने सुसाइड (Suicide) करने का प्रयत्न किया. उस शख्स का नाम मोहम्मद कासिम (Mohammad Qasim) बताया जा रहा है. वह बेलगाम, कर्णाटक का रहने वाला है. सिक्योरिटी टीम ने बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया था.

बताया जा रहा है कि मोहम्मद कासिम आमिर खान से उनके एनजीओ पानी फाउंडेशन को लेकर कुछ बात करना चाहता था मगर वो ऐसा नहीं कर सका. फिर उसने आमिर के ऑफिस के बाहर एक लिक्विड पीकर अपनी जान देने की कोशिश की. इसके बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स का कहना था कि लिक्विड से कासिम की सेहत को कुछ नुकसान नहीं पहुंचा था. पुलिस ने कासिम का बयान दर्ज करने के बाद उसको उसके परिवार के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें:- आमिर खान ने किया खुलासा, शाहरुख खान ने खरीदा था मेरी जिंदगी का पहला लैपटॉप, ये थी बड़ी वजह

आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा जाएगा. उन्होंने अपने  जन्मदिन के अवसर पर इस फिल्म की घोषणा की थी. अदवैत चंदन फिल्म का निर्देशन करेंगे और यह फिल्म  अगले साल क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होगी.