आमिर खान ने किया खुलासा, शाहरुख खान ने खरीदा था मेरी जिंदगी का पहला लैपटॉप, ये थी बड़ी वजह
आमिर खान और शाहरुख खान (Photo Credits: Facebook)

आमिर खान (Aamir Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के आपसी को लेकर अक्सर मीडिया में खबर सुनने को मिलती है कि इनके बीच अनबन चल रहा है. लेकिन अब खुद आमिर ने ऐसा बयान दिया है जिसके चलते उन्हें और शाहरुख को लेकर चल रही खबरें गलत ही साबित होती हैं. हाल ही में एक इवेंट पर पहुंचे आमिर खान ने बताया कि किस तरह से शाहरुख खान ने उन्हें प्रेरणा दिया और उनके चलते वो टेक्नोलॉजी के करीब आए.

आमिर ने ये भी बताया कि वो शाहरुख ही थे जिन्होंने उन्हें उनकी जिंदगी का पहला लैपटॉप (laptop) दिलाया था. आमिर ने कहा, "मैं टेक्नोलॉजी से दूर ही रहता हूं. मैं आपको एक जोक सुनाता हूं. 1996 में मैं और शाहरुख एक साथ अमरीका और यूके में एक शो कर रहे थे. शाहरुख को शुरू से ही टेक्नोलॉजी का बड़ा शोक था और उन्हें उसका काफी ज्ञान भी था. उस टाइम पर एक नया कंप्यूटर आया था और शाहरुख ने मुझे कहा कि मैं ले रहा हूं और ये एक लेटेस्ट कंप्यूटर है. उन्होंने मुझे सुझाव दिया कि मुझे भी ये लेना चाहिए. लेकिन मैंने अपने जीवन में कभी कम्प्यूटर का इस्तेमाल नहीं किया और इसलिए मैंने कहा कि मुझे इसकी क्या जरुरत? तब उन्होंने कहा कि नहीं, तू समझ नहीं रहा है, इसमें तू ऑफिस डाल, ये डाल वो डाल...मेरेको उसने बहुत समझाया. तब मैंने कहा कि जो तू अपने लिए लेगा वो ही मेरे लिए ले ले."

इसके बाद आमिर ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि आप जो भी अपने लिए खरीद रहे हैं वो ही मेरे लिए लेना. तब बेचारे ने नए लैपटॉप खरीदे. वो एक दम नया, नया, नाय लैपटॉप था वो टाइम पर. उन्हें उनका लैपटॉप मिला और मैं अपना लैपटॉप लेकर भारत लौट आया."

इसके बाद आमिर ने खुलासा किया कि उस लैपटॉप को शायद ही उन्होंने ज्यादा इस्तेमाल लिया. उन्होंने कहा, "उस लैपटॉप को मैंने एक दिन भी ठीक से नहीं खोला और मैं मजाक नहीं कर रहा. उसे 5 साल के बाद मेरा एक नया मेनेजर आया तो उसने कहा कि सर आपका एक लैपटॉप मैं देखता हूं पड़ा रहता है आप इसका इसेतमाल नहीं करते. क्या मैं इसे यूज कर सकता हूं? इसपर मैंने कहा हां बिलकुल और फिर क्या उन्होंने उसे शुरू करने की कोशिश की लेकिन वो ऑन ही नहीं हुआ."

आमिर ने जैसे ही ये किस्सा सुनाया सभी लोग वहां ठहाके मारकर हंसने लगे. अब इस बात के सामने आने के बाद शाहरुख खान क्या रिएक्शन देते हैं, ये तो देखने लायक होगा.