इन दिनों हर किसी पर 10 ईयर चैलेंज (10 Year Challenge) का खुमार चढ़ा हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और साथ ही उनकी तुलना अभी के समय की तस्वीरों के साथ कर रहे हैं. कई बॉलीवुड सेलेबस ने भी इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपनी 10 साल पुरानी फोटोज पोस्ट की. इसी बीच अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने इस चैलेंज को एक जबरदस्त ट्विस्ट दिया है. उन्होंने एक नए चैलेंज की शुरुआत की है, जिसका नाम #AKChallenge है.
अनिल कपूर ने ट्वीट कर लिखा कि, "10 ईयर चैलेंज को भूल जाओ, एके चैलेंज को स्वीकार करो." इस ट्वीट में एक वीडियो भी है. वीडियो की शुरुआत में अनिल कपूर की फिल्म 'राम लखन' (Ram Lakhan) का एक दृश्य है. इस सीन में वह 'माय नेम इज लखन' नामक गाने पर थिरकते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद उनकी फिल्म 'ताल' (Taal) का गाना 'रमता जोगी' आता है और एक बार वह जबरदस्त डांस करते हुए नजर आते हैं. फिर 'स्लमडॉग मिलिनियर' (Slumdog Millionaire) का एक सीन आता है. इस फिल्म में अनिल कपूर ने एक शो के होस्ट की भूमिका निभाई थी. वीडियो का अंत उनकी अपकमिंग फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' (Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga) के एक गाने के साथ होती है.पूरे वीडियो में अनिल ने साल 1989 से लेकर 2019 तक के अपने सफर दर्शाया है.
Forget the #10YearChallenge, take the #AKChallenge! pic.twitter.com/uX9krPrwfn
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 19, 2019
यह भी पढ़ें:- #10YearChallenge: 10 साल में बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों में आए ये बदलाव, देखें तस्वीरें
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' 1 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला भी अहम भूमिका में है. शैली चोपड़ा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.