26 अगस्त, रविवार को देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. यहां बॉलीवुड के सितारों ने भी इस त्यौहार को बेहद धूमधाम से मनाया. यह फेस्टिवल स्टार किड्स के लिए भी बेहद खास था क्योंकि इसी बहाने उन्हें अपने परिवार के साथ जमकर एंजॉय करने का मौका मिला. सोशल मीडिया पर तैमूर अली खान, इनाया नौमी खेमू (कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी), अबराम खान और आराध्या बच्चन की फोटोज देखने को मिली है जिसमें ये सभी अपने भाई बहन के साथ बेहद क्यूट अंदाज में राखी का त्यौहार सेलिब्रेट कर रहे हैं.
इस साल सैफ अली खान की बड़ी बेटी सारा अली खान ने न सिर्फ अपने भाई इब्राहिम अली खान बल्कि अपने छोटे भाई तैमूर अली खान को भी राखी बांधी. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस सेलिब्रेशन की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर भी की हैं जिसमें तैमूर अपने हैंडसम स्टाइल में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: PHOTOS : रक्षाबंधन पर दिखा तैमूर का ट्रेडिशनल अवतार, पापा सैफ से भी ज्यादा लग रहे हैं स्मार्ट
साथ ही इनाया नौमी खेमू ने भी तैमूर को राखी बांधी. तैमूर ने करिश्मा कपूर की बेटी समायरा और बेटे किआन के साथ भी खूब एंजॉय किया.
सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन की फोटोज भी देखने को मिली है जिसमें वो अपने अपने परिवारवालों के साथ रक्षाबंधन मना रही हैं.
इसके अलावा शाहरुख खान ने भी अपने बेटे अबराम खान और बेटी सुहाना खान की एक फोटोज शेयर करके लिखा, "राखी का त्यौहार मनाया...परिवार में इस वादे के साथ कि हर महिला की इज्जत करूंगा. महिलाओं का सम्मान करना आपको प्रेरित करेगा और आपके दिल को कोमल और नैतिक रूप से मजबूत बनाएगा. सभी भाइयों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं और सभी बहनों को मेरा सम्मान."
करण जौहर के बेटे यश जौहर को खास तौर पर राखी बांधने आलिया भट्ट उनके उनके घर पहुंची. करण ने आलिया और यश की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "बड़ी बहन का प्यार, आलिया भट्ट और यश जौहर."
सलमान खान के परिवार में भी रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही शानदार तरीके से मनाया गया. वैसे तो इस साल अपनी बहनों से रखी बंधवाने के लिए सलमान मुंबई में मौजूद नहीं थे लेकिन उनकी बहन अर्पिता खान और अलविरा अग्निहोत्री ने भाई अरबाज खान और सोहेल खान के साथ इस त्यौहार को मनाया. इसके अलावा अमृता अरोड़ा ने भी अरबाज को राखी बांधी.
अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता नंदा की भी फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिली है जिसमें ये दोनों प्रेमभाव से रक्षाबंधन मनाते नजर आए.
फोटोज को देखकर आप भी जान गए होंगे कि फिल्मी सितारों के लिए भी रक्षाबंधन फेस्टिवल बेहद शानदार रहा. इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.