NAMO TV पर अक्षय कुमार की ये दो बड़ी फिल्में होंगी प्रसारित? BJP ने चुनाव आयोग से मांगी इजाजत
अक्षय कुमार और नरेंद्र मोदी (Photo Credits: File Photo)

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बड़ी फिल्मों को लोगों के बीच प्रसारित करने का फैसला किया. बीजेपी (BJP) ने नमो टीवी (NAMO TV) पर अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' (Toilet: Ek Prem Katha) और 'पैडमैन' (Padman) को दिखाने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिखकर उनसे इजाजत मांगी है. लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के चलते चुनाव आयोग ने आचार संहिता को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं जिसके चलते अब बीजेपी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उनसे अनुमति मांगी है.

अमर उजाला की खबर के अनुसार, दिल्ली निकाय चुनाव ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी मांगी है कि सेंसर बोर्ड (Censor board) द्वारा प्रमाणित की गई फिल्मों का प्रसारण किया जा सकता है या नहीं.

अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में स्वच्छता और घर में शौचालय का निर्माण करवा कर पर्यावरण स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया है. इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi  Pednekar) मुख्य भूमिका में नजर आईं.

इसके अलावा फिल्म 'पैडमैन' में महिलाओं को मेंस्ट्रुएशन (menstruation) और सेनेटरी पैड्स (Sanitary pads) के इस्तेमाल को लेकर जागरूक किया गया है. इस फिल्म में अक्षय सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के साथ नजर आए. उनकी ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हित साबित हुई.

अब बीजेपी इस फिल्म को अपने नमो टीवी पर प्रसारित करना चाहती हैं. गौरतलब है कि नमो टीवी अपने लॉन्च के समय से ही विवादों से घिरा रहा है. चुनाव के माहोल में इस चैनल के रिलीज के चलते विपक्ष ने इसपर आपत्ति जताई थी. कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी.