Bigg Boss 14 premiere UPDATES: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. क्योंकि एक बार फिर टीवी पर एंटरटेनमेंट का धमाका शुरू ही चुका है. हमेशा की तरह सलमान खान (Salman Khan) ने स्टेज पर बेहद ही ग्रांड एंट्री मारी. जहां उन्होंने सबसे कोरोना वायरस और उसके असर और बचाव के बारे में बात की. जाहिर है कोरोना के चलते आज पूरी दुनिया परेशान है ऐसे में उस पर बात होना लाजमी थी. जिसके बाद सलमान खान ने सभी को बिग बॉस के 3 पुराने कंटेस्टेंटस सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान को बतौर तूफानी सीनियर्स मिलवाया. जहां इन तीनों ने धमाकेदार एंट्री की. जिसके बाद सलमान ने बताया कि इस बार के सीजन में घर के कंटेस्टेंटस की नींद चैन से लेकर खाने-पीने तक की जिम्मेदारी इनके होंगे. इनकी ये हुकूमत 2 हफ़्तों तक घर के अंदर चलेगी. क्योंकि इन्हें इम्प्रेस करने वाले सदस्यों को ही घर में एंट्री मिलेगी.
सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच शुरू कोल्ड वॉर
सलमान ने जैसे सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान को बुलाया तो सिद्धार्थ पर गौहर के किए गए ट्वीटस को लेकर काफी बातें हुई. इस दौरान गौहर ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की जबकि वहीं सिद्धार्थ अपने बचाव में बातें कहते दिखाई दिए. लेकिन दोनों के बीच हुई टकराहट कहीं कोल्ड वॉर में ना बदल जाए.
एजाज खान घर के अंदर जाने वाले पहले सदस्य बने
सलमान खान ने सबसे पहले टीवी के पॉपुलर चेहरे रहे एजाज खान को सबसे रूबरू करवाया. एजाज ने स्टेज पर बेहद ही धांसू एंट्री मारी. इस दौरान ने सलमान अपनी बातों से एजाज के पसीने छुडाते दिखाई दिए. जिसके बाद स्टेज पर पहुंची दूसरी कंटेस्टेंट निक्की तंबोली. साउथ की इस एक्ट्रेस की बातें सुनकर सलमान भी लोटपोट होते दिखाई दिए. जिसके बाद निक्की पहुंची तूफानी सीनियर्स के पास जहां उन्हें मिला सिद्धार्थ को रिझाने का टास्क. इस दौरान भी निक्की ने सभी को इम्प्रेस किया.
रियल लाइफ कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने पहुंचे कंटेस्टेंट बनकर
घर में धमाकेदार एंट्री के बाद रुबीना और अभिनव की सीधे मुलाकात हुई सलमान खान से. सलमान ने इस लवबर्ड के मस्ती भरे सवाल पूछे. लेकिन इन पर सवालों मिसाइल तब गिरी जब मीडिया के रिपोर्ट्स ने दोनों तीखे सवाल पूछने शुरू किए. हालांकि दोनों ने इसे भी आसानी से पास कर लिया. लेकिन रुबीना तूफानी सीनियर्स की नजरों में रिजेक्ट हो गई जबकि अभिनव सिलेक्ट होकर उनके सामने पेश हुए. जहां सभी ने शर्टलेस होने को कहा.
जैस्मिन भसीन ने की मस्ती भरी एंट्री
जैस्मिन भसीन की एंट्री ने भी सभी को काफी इम्प्रेस किया. उनकी क्यूट से मस्ती तूफानी सीनियर्स को पसंद आई. हालांकि घर के अन्दर उनके ऊपर कई टास्क किये गए.
घर में आए निशांत सिंह मलकानी
निशांत ने घर में रहने के लिए सलमान खान के चार डायलॉग को अपना मंत्रा बनाया है. जिसे जानकार सलमान भी काफी इम्प्रेस हो गए. तो वहीं निशांत के साथ स्टेज शेयर करते दिखे पंजाब के मॉडल शहजाद देओल. इस दौरान भी सलमान दोनों से काफी मस्ती करते दिखें. जिसके बाद घर में एंट्री करती दिखी सारा गुरपाल. जो बतौर सिंगर घर में एंट्री करती दिखाई. अपनी आवाज से उन्होंने सभी को इम्प्रेस कर दिया. जिसके बाद सारा की मौजूदगी में निशांत और शहजाद के बीच मुकाबला देखने को मिला. हालांकि तूफानी सीनियर्स ने सहजाद को सिलेक्ट कर लिया जबकि सारा और निशांत को रिजेक्ट कर दिया.
जान कुमार सानू ने बांधा समां, पवित्रा पुनिया ने डांस से जीता दिल
कुमार सानू के बेटे जान कुमार ने म्यूजिकल एंट्री की. जिसे देखकर सलमान खान इम्प्रेस हो गए. जबकि एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया की ग्लैमरस एंट्री काफी धमाकेदार रही. हालांकि सीनियर्स ने जहां पवित्रा को सिलेक्ट किया वहीं जान को रिजेक्ट किया.
राधे मां ने की घर में एंट्री
शो शुरू होने से पहले राधे मां अपने भक्तों के साथ घर में एंट्री की. जहां उन्होंने पूरे घर का जायजा लिया. जिसके बाद बिग बॉस को वादा किया कि अगर वो आगे कभी शो में बुलाना चाहेंगे तो वो जरूर इसका हिस्सा बनाना चाहेंगी. जिसके बाद वो घर से निकल जाती हैं.
राहुल वैद्य ने जादुई आवाज से बनाया माहौल
राहुल वैद्य ने एक बाद एक गानों से बिग बॉस का माहौल सुरीला बना दिया. वो घर में एंट्री करने वाले आखिरी सदस्य थे. इस दौरान सलमान ने एस पी बालासुब्रमण्यम को याद किया.