'बिग बॉस 13' के घर में ऐसे छठ पूजा मनाएंगे खेसारी लाल यादव, बताई पूरी बात
खेसारी लाल यादव (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 13: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में हाल ही में तीन नई वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry) देखने को मिली. इनमें राजनीतिक विशेषज्ञ तहसीन पूनावाला, एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल  यादव (Khesari Lal Yadav) शामिल हैं. आज देशभर में छठ पूजा (Chhath Puja) का त्योहार मनाया जा रहा है लेकिन 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के घर में होने के चलते खेसारी यहां इस त्योहार को हर साल की तरह नहीं मना पाएंगे. ऐसे में उन्होंने इस बार इस फेस्टिवल को 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के घर में ही मनाने का फैसला किया. 'बिग बॉस' के घर में जाने से पहले खेसारी ने मीडिया से बातचीत की और इसी दौरान उन्होंने अपने इस प्लान के बारे में भी बताया. ये भी पढ़ें: Chhath Puja Geet 2019: अक्षरा सिंह-पवन सिंह के इन छठ पूजा गीतों के साथ मनाएं ये पावन त्योहार

अमर उजाला से बातचीत में खेसारी ने कहा, "मैं छठी मैया का आर्शीवाद लिए बिग बिग बॉस के घर में प्रवेश कर रहा हूं. वो जब तक हमारे साथ हैं हमारी जीत निश्चित है. बिग बॉस तो एक खेल है जहां अलग-अलग प्रकार के लोग मौजूद हैं. वो लोग छठ पूजा के बारे में शायद ही कुछ जानते होंगे. मैं वहां मूरी स्थापित तो न कर पाऊं लेकिन मैं ये कोशिश जरूर करूंगा कि वहां कुछ नहीं तो एक दीया जरूर जलाऊं."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🎀ααи¢нαℓ ∂υвєу🎀 (@soulmate_k_raghwani) on

आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में इंटरनेट सेंसेशन हिंदुस्तानी भाऊ भी एंट्री करने वाले हैं. शो के हालिया एपिसोड में हमने देखा कि बिग बॉस मिडसीजन फिनाले टास्क को लेकर घरवालों के बीच काफी गर्मागर्मी हुई. इस दरुआन तहसीन, खेसारी और शेफाली ने घरवालों पर नजर रखी और बाद में उन्हें लेकर अपनी राय दी.