![Year Ender 2019: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' से लेकर अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे' तक, इन 5 कैमियो रोल्स ने जीता फैंस का दिल Year Ender 2019: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' से लेकर अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे' तक, इन 5 कैमियो रोल्स ने जीता फैंस का दिल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/Best-Cameos-2019-380x214.jpg)
Year Ender 2019: बॉलीवुड में इस साल कई तरह की फिल्में रिलीज हुई जिनमें से कुछ ने फैंस को निराश किया तो वहीं कुछ ने दर्शकों का दिल जीतते हुए बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. इन फिल्मों में ऐसे कैमियो रोल्स भी देखने को मिले जिसने दर्शकों का दिल जीता और उन्हें खूब इम्प्रेस किया. खैर, कैमियो परफॉर्मेंसेस का भी अपना ही एक इतिहास रहा है. फिर चाहे वो फिल्म 'कभी हां कभी ना' में जूही चावला का कैमियो रोल हो या फिर 'कुछ कुछ होता है' में सलमान खान का कैमियो रोल. इन सभी ने दर्शकों को सरप्राइज किया और कई जगह कहानी में ट्विस्ट भी जोड़ा.
साल 2019 में भी कुछ ऐसे कैमियो परफॉर्मेंसेस देखने को मिले जिसने दर्शकों के दिलों पर भी अपनी छाप छोड़ी और फिल्म की कहानी को और भी बेहतर बनाया. आज हम आपको इस साल के उन्हीं दमदार कैमियो रोल्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2019: ये हैं वो 5 एक्टर जिनकी परफॉरमेंस इस साल रही सबसे बेस्ट
फिल्म 'फोटोग्राफ' में विजय राज
रितेश बत्रा की फिल्म 'फोटोग्राफ' जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी मुंबई की झुग्गियों में सेट की गई है जहां फोटोग्राफर का किरदार निभा रहे नवाज उन्हीं झुग्गियों में रहते थे. यहां के लोग अक्सर तिवारी नाम के एक व्यक्ति के बारे में बात करते हैं जिसने आत्महत्या कर ली थी और उसकी आत्मा अक्सर उस इलाके में घूमती थी.
'दे दे प्यार दे' में सनी सिंह
![](https://st1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/FotoJet-2.jpg)
एक लीड एक्टर के रूप में भले ही सनी सिंह की खास शुरुआत नहीं हुई होगी लेकिन इस साल उन्होंने अपना सबसे बेहतरीन कॉमिक कैमियो रोल जरूर दिया. अकिव अली की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में वो रकुल प्रीत सिंह के एक्स का किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म में वो अजय देवगन को अक्सर 'अंकल' कहकर इसलिए पुकारते हैं ताकि उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड को वो ये जता सकें कि वो किसी बूढ़े व्यक्ति को डेट करने जा रही हैं.
फिल्म 'भारत' में तब्बू
![](https://st1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/Tabu-in-Bharat.jpg)
सलमान खान की फिल्म 'भारत' में तब्बू अंत के कुछ सीन्स में नजर आती हैं. यहां वो सलमान की बहन के किरदार में नजर आती हैं. फिल्म में उनका सीन इतना इमोशनल है कि हर किसी को उनका किरदार और उनका प्रेजेंस पसंद आता है.
फिल्म 'बाला' में अपारशक्ति खुराना
![](https://st1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/Aparshakti-Khurana-in-Bala.jpg)
फिल्म 'बाला' में हमने अपारशक्ति खुराना को फिल्म 'बाला' में उनके किरदार के लिए भी खूब सराहा गया. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे लेकिन ऑडियंस को इन दोनों ही भाइयों ने खूब इम्प्रेस किया.
'दबंग 3' में डिंपल कपाड़िया
![](https://st1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/Dimple-Kapadia-in-Dabangg-3.jpg)
सलमान खान की हालिया रिलीज 'दबंग 3' में डिंपल कपाड़िया उनकी मां के किरदार में नजर आईं. फिल्म में उनके सीन्स सभी को पसंद आए और वो अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय करती हुई नजर आईं.