मार्वल कॉमिक्स (Marvel Comics) की सीरीज 'एवेंजर्स: एंड गेम' (Avengers: End Game) के अंतिम चैप्टर की रिलीज के महज 10 दिन पहले इस फिल्म के कई सारे अहम सीन्स सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं. ये सीन्स क्लिप्स के रूप में टिक टोक (Tik Tok) और फेसबुक (Facebook) पर लीक हो चले हैं. फिल्म के मेकर्स ने एवेंजर्स की कहानी को इसकी रिलीज तक गुप्त रखने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन इसके बावजूद इसके कुछ सीन्स अब इंटरनेट पर वायरल (viral) हो गए हैं.
फिल्म को लेकर हुए प्रेस टूर के दौरान भी मेकर्स ने इस बात को लेकर सारा प्रबंध कर रखा था कि इस फिल्म से कोई भी सीन स्पोइलर (spoilers) के रूप में लीक न हो. लेकिन बावजूद इसके फिल्म के 5 मिनट के सीन्स को इंटरनेट पर लीक कर दिया गया. डीएनए की खबर के अनुसार, हालांकि इस फिल्म के लीक्ड सीन्स से इसके अंतिम कहानी का पता नहीं चलता लेकिन दर्शकों को इस फिल्म की कहानी से जुड़े कई अहम बातें पता चलती हैं.
“We owe it to everyone not in this room to try.” Watch a brand-new clip from Marvel Studios’ #AvengersEndgame.
In theaters April 26, get tickets now: https://t.co/h90aWvzX1D pic.twitter.com/0GO4qNJxJx
— Marvel Studios (@MarvelStudios) April 8, 2019
इंटरनेट पर अब जहां कई सारे फैंस अपनी उत्सुकता के कारण इन सीन्स को देख रहे हैं तो वहीं कई लोगों ने फिल्म के थिएटर में लीक होने तक सोशल मीडिया से ही ब्रेक ले लिया है. इस सीरीज के कई सारे फैन क्लब्स ने भी लीक्ड क्लिप्स को वायरल न करने की सलाह देते हुए फैंस से सहकार्य करने का आग्रह किया है.
Major #AvengersEndgame spoilers have been leaked online. This page WILL NOT be posting any spoilers relating to these leaks, and we urge you all to now use extreme caution when online to avoid having the movie spoiled for you! pic.twitter.com/KMXv8VXRBG
— MCU Direct (@MCU_Direct) April 16, 2019
आपको बता दें कि एवेंजर्स एंड गेम 26 अप्रैल को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.