26/11 मुंबई आतंकी हमले की कल 10वीं बरसी है. साल 2008 का वो दिन आज तक हर भारतीय को याद है. लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने इस भयानक हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में 166 लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे. इस हमले में बॉलीवुड के एक अभिनेता की बहन और जीजा की भी मौत हो गई थी. यहां पर हम एक्टर आशीष चौधरी की बात कर रहे हैं. आशीष की बहन मोनिका और उनके पति उस वक्त मुंबई के ओबेरॉय होटल में मौजूद थे. जैसे ही आशीष और उनके परिवार को यह खबर लगी कि आतंकियों ने ओबेरॉय होटल को निशाना बनाया है, तब वे ओबेरॉय होटल के बाहर जाकर खड़े हो गए थे.
आशीष और उनके परिवार को यह उम्मीद थी कि मोनिका और उनके पति सही सलामत बाहर आ जाएगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उस भयानक हमले में मोनिका और उनके पति की भी जान चली गई थी. आशीष और उनके परिवार को एक गहरा सदमा लगा था. मिडडे को दिए गए इंटरव्यू में आशीष ने बताया था कि अपनी बहन को खोने के बाद वह पूरी तरह से टूट गए और इस वजह से वह कई दिनों तक रोते रहे थे. आशीष ने बताया कि उनकी पत्नी ने उस वक्त उन्हें हिम्मत देने की पूरी कोशिश की थी.
बता दें कि आशीष चौधरी ने 'धमाल', 'डबल धमाल' और 'पेइंग गेस्ट' जैसी फिल्मों' में अभिनय किया है. साथ ही आशीष ने टीवी शो 'देव ' में भी मुख्य भूमिका निभाई थी. यह भी पढ़ें:- 26/11 Terror Attack: बॉलीवुड के इस अभिनेता की बहन और जीजा को आतंकियों ने बनाया था निशाना