मुंबई के वरली इलाके (Worli, Mumbai) में एक वॉचमैन ने एक स्ट्रीट डॉग (street dog) की बेरहमी से सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वो बारिश से बचकर वहां बिल्डिंग में छांव लेना चाहता था. उस स्ट्रीट डॉग को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि वो कोमा (Coma) में पहुंच गया. इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम (Animal Cruelty Act) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.
स्ट्रीट डॉग की हालत देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई तथा जानवरों के प्रति क्रूरता की कड़ी निंदा की है. सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस स्ट्रीट डॉग की फोटो शेयर करके कहा कि एनिमल वेलफेयर समिति के तहत इस पशु की मदद की जाएगी.
उनके अलावा अनुष्का शर्मा ने भी इस डॉग की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "अमानवता से भरे इस कार्य पर यकीन नहीं होता. अब वक्त आ गया है कि हम एकजुट होकर इसके लिए न्याय की मांग करें जो खुद ठीक से खड़ा भी हो सकता. अगर कोई किसी भी तरह की मदद कर सकता है तो ये सही समय है."
अनुष्का के इस पोस्ट पर जैकलीन ने पेटा इंडिया (PETA India) को टैग करके न्याय की मांग की है. बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने इस घटना के पूरे वीडियो और फोटो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके इस मामले के बारे में बताया है.