मनमोहन सिंह को लेकर अनुपम खेर का बड़ा बयान, कहा- इतिहास उनको गलत नहीं समझेगा
मनमोहन सिंह और अनुपम खेर (Photo Credits: Instagram)

अनुपम खेर जल्द ही फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और इस अवसर पर अनुपम खेर ने एक स्पेशल ट्वीट किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनको मनमोहन सिंह के अवतार में देखा जा सकता है. वीडियो में वह फिल्म के आखिरी शॉट को अनाउंस करते हुए नजर आ रहे हैं. तकरीबन एक साल से अनुपम खेर इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों से एक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग खत्म हो गई है. मैं अपनी कास्ट और क्रू को धन्यवाद कहना चाहता हूं. मनमोहन सिंह, आपके सफर के लिए शुक्रिया. इस सफर में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. यह बात तो पक्की है कि इतिहास मनमोहन सिंह को गलत नहीं समझेगा." इसके अलावा अनुपम खेर ने एक और वीडियो  शेयर किया था.

आपको बता दें कि यह फिल्म संजय बारू द्वारा लिखी गई किताब 'एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर बनी हैं. विजय रत्नाकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के गानों का म्यूजिक सलीम-सुलेमान ने दिया है और इसका स्क्रीनप्ले हंसल मेहता द्वारा लिखा गया है. यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.