Allu Arjun Birthday: पैन-इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन आज (8 अप्रैल) अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. दक्षिण भारतीय सिनेमा के इस सुपरस्टार ने न सिर्फ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश में अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई है. खासतौर पर 'पुष्पा' सीरीज़ की सफलता ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर एक मेगा स्टार बना दिया है. चेन्नई में जन्मे अल्लू अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और 2003 में ‘गंगोत्री’ से लीड एक्टर के रूप में डेब्यू किया. लेकिन 2004 की फिल्म 'आर्य' ने उन्हें युवाओं का फेवरेट बना दिया.
उनकी दमदार एक्टिंग, स्टाइलिश लुक्स और ग़ज़ब के डांस मूव्स ने उन्हें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के साथ-साथ तमिलनाडु और केरल में भी लोकप्रिय बना दिया. चलिए जानते हैं अल्लू अर्जुन की अब तक की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में और कहां आप इन्हें ऑनलाइन देख सकते हैं.
5. दुव्वाडा जगन्नाधम
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: Zee5 और JioHotstarब्राह्मण कुक से लेकर एक फुल स्टाइलिश विगिलांटे तक, अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म में दो अलग-अलग अवतारों में दिल जीत लिया. फिल्म का गाना ‘सीटी मार’ इतना हिट हुआ कि बाद में सलमान खान ने इसे ‘राधे’ में रीक्रिएट किया.
4. सरैनोडु
कमाई: 126 करोड़
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: SunNXT
एक एक्स-आर्मी मैन की भूमिका में अल्लू अर्जुन ने दमदार एक्शन किया. यह फिल्म पूरी तरह से मास एंटरटेनर है और बॉयापाटी श्रीनु के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए.
3. आला वैकुंठपुरमलो
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: Netflixपारिवारिक ड्रामा और शानदार म्यूजिक के साथ यह फिल्म लॉकडाउन के समय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुपरहिट रही. पूजा हेगड़े और अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री ने भी फिल्म को स्पेशल बना दिया.
2. पुष्पा: द राइज़
कमाई: 350.1 करोड़
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: Prime Video
सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म अल्लू अर्जुन के करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुई. एक चंदन तस्कर की भूमिका में उन्होंने ऐसा छाप छोड़ा कि फिल्म का हर हिस्सा – डायलॉग्स, गाने, स्टाइल – ट्रेंड बन गया.
1. पुष्पा 2: द रूल
कमाई: 1742.1 करोड़
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: Netflix
इस सीक्वल ने तो बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. पुष्पा राज की वापसी ने एक बार फिर दर्शकों को दीवाना बना दिया. भले ही स्क्रिप्ट पहले भाग जैसी टाइट न रही हो, लेकिन एक्शन, डायलॉग्स और स्टाइल ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया.
अब खबर ये भी है कि अल्लू अर्जुन जल्द ही डायरेक्टर एटली के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगे, जिसकी अनुमानित लागत 500 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. माना जा रहा है कि इस फिल्म में वह डबल रोल में नजर आएंगे. बिलकुल सही कहा गया है – "स्टाइल हो या एक्टिंग, अल्लू अर्जुन जैसा कोई नहीं."













QuickLY