Gautam Gambhir की संस्था को मिला Akshay Kumar का साथ, कोरोना से लड़ाई में 1 करोड़ रुपए किए डोनेट
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार के लिए कोरोना पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर लोग अपनी तरफ से मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. अक्षय कुमार ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की संस्था को 1 करोड़ रूपए की मदद की है. दरअसल गौतम की संस्था गरीब लोगों के लिए खाना खाने का इंतजाम किया करते हैं. अक्षय कुमार से मिली मदद के बाद गौतम गंभीर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.

गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस समय में हर मदद एक उम्मीद की किरण है. गौतम गंभीर फाउंडेशन के लिए 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने के लिए अक्षय कुमार आपका शुक्रिया. इन पैसों से जरूरामंदो के लिए खाना, दवाईयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाएगी.

गौतम गंभीर के इस ट्वीट पर जवाब देते अक्षय कुमार ने लिखा कि ये सच में काफी मुश्किम समय है. मुझे ख़ुशी है कि मैं मदद कर सका. उम्मीद है जल्द ही इससे बाहर आ जाएंगे. सुरक्षित रहिए.

अक्षय की इस कोशिश के बाद एक बार फिर तमाम लोग अभिनेता की तारीफ़ करते दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दे कि अक्षय कुमार इससे पहले भी मदद का हाथ आगे बढ़ा चुके हैं. उन्होंने इससे पहले पीएम मोदी फण्ड में 24 करोड़ रुपए डोनेट किये थे.