अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी' (Kesari) को लेकर काफी व्यस्त हैं. सारागढ़ की लड़ाई (Battle of Saragarh) पर आधारित ये फिल्म इस महीने रिलीज होनी है. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जांबाज योद्धा हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे हैं. अपनी देशभक्ति और एक्शन से जुड़ी फिल्मों के लिए मशहूर अक्षय ने आज मीडिया से फिल्म 'केसरी' को लेकर बातचीत की. इसी दौरान अक्षय से विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) को लेकर भी बातचीत की गई.
मुंबई में मीडिया के साथ हुई बातचीत के दौरान जब अक्षय से पूछा गया कि अगर कभी विंग कमांडर अभिनंदन पर आधारित फिल्म बनती है, तो क्या वो इसमें उनका किरदार निभाना चाहेंगे? तो अक्षय ने कहा, "जी पता नहीं, अभी तक तो कोई ऐसा प्रोजेक्ट या ऑफर लेकर मेरे पास नहीं आया है क्योंकि पूरा जो भी घटना घटी है, उसपर एक स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट बनाने में बहुत वक्त लग जाएगा."
इसके बाद अक्षय ने अभिनंदन का रोल निभाने के सवाल पर कहा, "हां, जी अगर मेरे पास ऐसा कोई भी ऐसा प्रोजेक्ट आया और वो सही रहा तो मैं जरूर करूंगा."
इसके बाद जब अक्षय से पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस बात को टालते हुए पत्रकारों से मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं इसपर आपसे फुर्सत में बैठकर बात करूंगा."
बात करें फिल्म 'केसरी' की तो इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स की के बैनर तले किया जा रहा है. ये फिल्म 21 मार्च, 2019 को रिलीज हो रही है.