SShah Rukh Khan 54th Birthday: किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 54वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आज देश-विदेश और दुनियाभर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी उन्हें सोशल मीडिया पर स्पेशल मैसेज भेजकर बर्थडे विश कर रहे हैं. एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी आज शाहरुख को विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है. उनके इस ट्वीट को पढ़कर अब लोग हंस रहे हैं और उन्हें सवाल भी कर रहे हैं. ये भी पढ़ें: Photos: शाहरुख खान के 54वें जन्मदिन पर ‘मन्नत’ के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़, एक्टर ने ऐसे मनाया बर्थडे
अजय ने ट्विटर पर लिखा, "आपका आने वाला साल शानदार हो शाहरुख खान." अजय ने अपने इस ट्वीट में शाहरुख खान को मुबारकबाद तो दी लेकिन बर्थडे विश नहीं किया. उनके इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग चुटकी लेते हुए उनसे पूछ रहे हैं कि कहीं काजोल (Kajol) ने अजय का ट्विटर अकाउंट हैक तो नहीं किया है.
Wishing you a wonderful year ahead @iamsrk.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 2, 2019
लोगों ने अजय को ट्रोल करते हुए तरह-तरह के ट्वीट्स-
Dil pe patthar rakh ke muh pe make-up kar liya
— Sagar (@sagarcasm) November 2, 2019
Kajol ne kiya hai ye tweet
— DHRUV🚬Devgn🔫 (@Daring_Devgn2) November 2, 2019
SRK after seeing this : pic.twitter.com/iUlUpYibie
— Jitesh Rochlani (@jiteshrochlani) November 2, 2019
गौरतलब है कि मीडिया में अक्सर इस बात को लेकर खबरें पढ़ने को मिली हैं कि अजय और शाहरुख के बीच कोल्ड वॉर चल रही है और ये एक दूसरे से दूर ही रहना पसंद करते हैं. लेकिन अब अजय के ट्वीट ने ये साबित कर दिया है कि इनके बीच सब कुछ ठीक है.