Actress Kalki Koechlin Blessed with Baby Girl: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्टर्स कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) के घर नए मेहमान का आगमन हुआ है. एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर बीते काफी समय से अपने मैटरनिटी फोटोशूट के चलते चर्चा में रहने वाली कल्कि को लेकर मीडिया फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि कल्कि ने बीती रात बेटी को जन्म दिया है. इसके चलते कल्कि के जीवन की एक नई शुरुआत हुई है क्योंकि पहली बार मां बनी हैं. वो बीते काफी समय से अपने बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग (Guy Hershberg) को डेट कर रही हैं.
इन दोनों ने अब तक शादी नहीं की है लेकिन कल्कि अपनी प्रेगनेंसी (Pregnancy) को लेकर काफी खुले विचारों की रही हैं और सोशल मीडिया पर अपने बेबो बंप की फोटोज भी शेयर करती रही हैं. कल्कि ने सितंबर, 2019 अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी. ये भी पढ़ें: Kalki Koechlin ने प्रेग्नेंसी की कंफर्म, Water Delivery से बच्चे को देना चाहती हैं जन्म
फिलहाल कल्कि ने अपनी बेबी गर्ल को लेकर औपचारिक घोषणा नहीं की है और फैंस को इसका इंतजार भी है. कल्कि ने अप्रैल, 2011 में निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से शादी की थी. इसके करीब 2 साल बाद कल्कि ने 13 नवंबर, 2013 को एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा बताया था कि वो और अनुराग एक दूसरे को तलाक दे रहे हैं.