आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) की शानदार प्री-वेडिंग सेरेमनी (pre-wedding ceremony) स्विटजरलैंड में रखी गई थी. इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के छोटे से लेकर बड़े, कई सारे सेलेब्स नजर आए. इनमें करण जौहर, शाहरुख खान, आमिर खान समेत अन्य कई सेलेब्स नजर आए. कार्यक्रम का आयोजन अंबानी परिवार ने स्विटजरलैंड के सेंट मोरित्ज में रखा था. सोशल मीडिया पर अब इस फंक्शन से कई सारे फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
इस कार्यक्रम के लिए अंबानी परिवार ने कई सारी खास तैयारियां कर रखी हैं. इस इवेंट में बॉलीवुड सेलेब्स और लाइव परफॉर्मेंस से लेकर अन्य कई खास तैयारियां की गईं थी.
मेहता परिवार के साथ डांस करते हुए आमिर खान. यहां आमिर खान (Aamir Khan) ने श्लोका मेहता के साथ सॉन्ग 'आती क्या खंडाला' पर जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर आई इन अन्य फोटोज पर भी डालें एक नजर.
View this post on Instagram
@_aamirkhan dancing on the tunes of #AyeKyaBoltiTu with bride-to-be #ShlokaMehta is unmissable!
View this post on Instagram
चैनस्मोकर्स द्वारा दिया गया शानदार परफॉर्मेंस
क्रिस मार्टिन ने भी यहां अपने लाइव परफॉर्मेंस
सोशल मीडिया पर इसके कुछ फोटोज और वीडियोज भी देखने को मिले हैं. इनमें नव्या नवेली नंदा, शाहरुख खान, दिशा पटानी और जैकलीन फर्नांडिज भी नजर आईं.
आपको बता दें की आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित वर्ल्ड सेंटर पर रखी गई थी. जानकारी आई है कि बारात ट्रिडेंट होटल से दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और शाम 7.30 बजे विवाह कार्यक्रम शुरू की जाएगी. इसके बाद अंबानी परिवार 10 मार्च 'मंगल पर्व' का आयोजन करेगा और 11 मार्च को रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी.