![रहना है तेरे दिल में को 18 साल हुए पूरे, दिया मिर्जा ने कहा- फिल्म ने जिंदगी भर के रिश्ते और दोस्त दिए रहना है तेरे दिल में को 18 साल हुए पूरे, दिया मिर्जा ने कहा- फिल्म ने जिंदगी भर के रिश्ते और दोस्त दिए](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/10/rahna-hai-terre-dil-me-1-380x214.jpg)
पूर्व ब्यूटी क्वीन दिया मिर्जा (Dia Mirza) ने 18 साल पहले फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' (Rehna Hai Terre Dil Mein) के साथ बॉलीवुड (Bollywood)में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उस दौर को याद करते हुए दिया ने कहा कि उनकी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म वक्त से आगे बढ़कर थी.
फिल्म 18 साल पहले 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, दिया ने इसे याद करते हुए कहा, "पहली चीज हमेशा खास होती है, लेकिन 'रहना है तेरे दिल में' एक ऐसी फिल्म है जो अपने समय से पहले की थी और यह एक खूबसूरत कहानी थी जिसमें रोमांस भरपूर था. मेरे अभिनय करियर के लिए एक यादगार शुरुआत के अलावा इसने मुझे जिंदगी भर के रिश्ते और दोस्त दिए हैं. आज भी यकीन करना मुश्किल है कि फिल्म को शूट किए 18 साल हो गए हैं."
गौतम मेनन द्वारा निर्देशित यह फिल्म तमिल मूवी 'मिन्नाले' की रीमेक है जिसमें दीया के साथ आर.माधवन और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में थे.