Stocks to Watch Today, November 8 : इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 8 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. हालांकि बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है. आज शुरुआती कारोबार में ऑटो, पीएसयू बैंक, मीडिया, ऑयल एंड गैस और पीएसई सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 746 शेयर हरे और 1463 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इस बीच आज शुक्रवार 8 नवंबर को निवेशकों को घरेलू शेयर बाजार में टाइटन (Titan Share Price) समेत कुछ अन्य शेयरों से मुनाफा कमाने की उम्मीद है. आज निवेशकों का फोकस इन शेयर प्राइस (Stocks in News) पर रहने की उम्मीद है. जिमसें इंफोसिस (Infosys Share Price), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra Share Price), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share Price), एचसीएल टेक (HCL Tech Share Price), टाइटन (Titan Share Price), टाटा मोटर्स (Tata Motors Share Price), रेल विकास निगम (RVNL Share Price), रिलायंस (Reliance Share Price), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Share Price), एशियन पेंट्स (Asian Paints Share Price), मारुति (Maruti Share Price), विप्रो (Wipro Share Price), पॉलीकैब (Polycab Share Price), वारी एनर्जीज (Waaree Energies Share Price), शक्ति पंप्स (Shakti Pumps Share Price), हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc Share Price), रिलायंस पावर (Reliance Power Share Price), एनटीपीसी (NTPC Share Price) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Share Price) शामिल हैं.
गौरतलब हो कि आज सुबह 10:30 बजे बीएसई सेंसेक्स 3.33 अंक (0.0042%) गिरने के बाद 79,538.46 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का निफ्टी (NIFTY 50) 10.50 अंक (0.043%) फिसलने के बाद 24,188.85 पर कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़े-Anil Ambani: रिलायंस पावर पर लगा 3 साल का बैन, RPOWER के शेयर 5% लुढ़के
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.