Anil Ambani Reliance Power : अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power Ltd) और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के खिलाफ सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) ने बड़ा एक्शन लिया है. सेकी ने अंबानी की कंपनियों भविष्य में आने वाले किसी भी टेंडर के लिए बोली लगाने से 3 साल के लिए बैन कर दिया है.
इस मामले का खुलासा होने के बाद आज 8 नवंबर को रिलायंस पावर (Reliance Power Share Price) के शेयर शुरुआती कारोबार में पांच फीसदी तक गिर गए. आज सुबह 10 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE RPOWER) पर रिलायंस पावर के शेयर 2.19 रुपये टूटकर 41.58 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
यह भी पढ़े-Swiggy IPO Day 2: स्विगी आईपीओ ने जुटाए 5085 करोड़ रुपये, 12% इश्यू बुक, जानें GMP और अन्य डिटेल्स
मिली जानकारी के मुताबिक, रिलायंस पावर लिमिटेड और रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड को कथित रूप से ‘फर्जी दस्तावेज’ जमा करने के लिए सरकारी सौर कंपनी सेकी के टेंडरो में भाग लेने से तीन साल के लिए रोक दिया गया है.
फर्जी बैंक गारंटी देने पर एक्शन
सेकी ने बयान जारी कर कहा, ‘‘महाराष्ट्र एनर्जी जेनरेशन, जिसे अब रिलायंस एनयू बीईएसएस (एक परियोजना के लिए) के रूप में जाना जाता है, की तरफ से पेश दस्तावेजों की जांच में यह पाया गया कि टेंडर शर्तों के अनुरूप बोलीदाता द्वारा प्रस्तुत ईएमडी के एवज में दी गई बैंक गारंटी फर्जी थी.’’
इस गड़बड़ी का खुलासा होने पर सेकी को टेंडर प्रक्रिया रद्द करना पड़ा. इस वजह से सेकी ने रिलायंस पावर और रिलायंस एनयू बीईएसएस को तीन साल तक आने वाले टेंडरो में भाग लेने पर बैन कर दिया है.
बताया जा रहा है कि टेंडर भरने वाली कंपनी ने रिलायंस पावर लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी होने के कारण अपनी मूल कंपनी की ताकत का उपयोग करके वित्तीय पात्रता शर्तों को पूरा किया था.