Sagility India IPO Details : स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी-सक्षम सेवाएं प्रदान करने वाली सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को पहले दिन निवेशकों का उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला है. यही वजह है कि सैजिलिटी इंडिया आईपीओ पहले दिन 22 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को सैजिलिटी इंडिया आईपीओ के लिए पेश 38,70,64,594 शेयरों के मुकाबले 8,66,06,500 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 1.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को महज 7 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला.
यह भी पढ़े-Swiggy IPO: आज से खुल गया स्विगी का आईपीओ, जानें- प्राइस बैंड, GMP से लॉट साइज तक हर जरूरी डिटेल
सैजिलिटी इंडिया आईपीओ 7 नवंबर तक खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 28-30 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं, सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 945 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं.
बेंगलुरु स्थित कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 70.22 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. इसकी कीमत मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर 2,106.60 करोड़ रुपये है.
प्रवर्तक सैगिलिटी बी वी ओएफएस के जरिये अपनी हिस्सेदारी बेच रही है. जबकि आईपीओ से प्राप्त पूरी राशि बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी.
सैजिलिटी ने मार्च 2024 में क्लाउड-आधारित जेन-एआई प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता वाली एक स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी कंपनी बिर्चएआई का अधिग्रहण किया था.
Sagility India IPO GMP Today
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैजिलिटी इंडिया आईपीओ जीएमपी आज शून्य रुपये है, जिसका मतलब है कि इसके शेयर ग्रे मार्केट (Sagility India IPO Grey Market Premium) में बिना किसी प्रीमियम या डिस्काउंट के 30 रुपये के अपने अपर प्राइस बैंड पर ट्रेड कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.