Is Stock Market Open or Closed On January 1, 2025 : देशभर में नए साल के जश्न की तैयारियां हो रही हैं. इस बीच निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या 1 जनवरी 2025 को भारतीय शेयर बाजार खुला रहेगा या छुट्टी रहेगी?
छुट्टी के दिन घरेलू बाजार पूरी तरह से बंद रहता है. सेंसेक्स और निफ्टी में किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किया जाता. शेयर बाजार के सभी सेगमेंट इक्विटी, डेरिवेटिव और सिक्योरिटी लेंडिंग और बोरोविंग (SLB) सबका कामकाज बंद रहता है. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में भी ट्रेडिंग नहीं होती.
भारतीय शेयर बाजार नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 को खुला रहेगा. सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट के साथ इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट 1 जनवरी को कारोबार के लिए खुले रहेंगे. बाजार अपने सामान्य शेड्यूल के अनुसार सुबह 9:15 बजे खुलेगा और दोपहर 3:30 बजे बंद होगा.
यह भी पढ़े-Year Ender 2024: US, चीन, जापान के बाद भारतीय स्टॉक मार्केट सबसे बड़ा, इस साल रचा इतिहास
शेयर बाजार के हॉलिडे कैलेंडर को देखें तो साल 2025 में कुल 14 कारोबारी सत्र के दिन छुट्टियां पड़ रही हैं. इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी कोई-लेनदेन नहीं होगा और घरेलू बाजार बंद रहेंगे.
2025 में कितने दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, देखें हॉलिडे कैलेंडर (Stock Market Holiday Calendar 2025)