चिप निर्माता कंपनी Nvidia ने एक नया इतिहास रच दिया है. यह दुनिया की पहली सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी बन गई है जिसकी मार्केट वैल्यू 4 ट्रिलियन डॉलर (लगभग ₹334 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है. बुधवार को कंपनी के शेयर 2.5% तक बढ़कर 164 डॉलर पर पहुंच गए, जिससे यह उपलब्धि दर्ज की गई. Nvidia की यह सफलता बेहद तेज रही है. जून 2023 में इसने 1 ट्रिलियन डॉलर मार्क पार किया था, और अब एक साल में इसकी वैल्यू चार गुना बढ़ गई.
तुलना करें तो Apple और Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियों को इस मुकाम तक पहुंचने में कहीं ज्यादा वक्त लगा. Nvidia की वैल्यू इतनी है कि यह अब कनाडा और मैक्सिको के पूरे स्टॉक मार्केट की संयुक्त वैल्यू से बड़ी हो गई है. इसकी वैल्यू UK की सभी पब्लिक कंपनियों के कुल मार्केट कैप से भी अधिक है.
Nvidia की इस तेज़ी के पीछे सबसे बड़ा कारण है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीकों की बढ़ती मांग. कंपनी के चिप्स AI मॉडल्स और डेटा सेंटर में अत्यधिक उपयोग किए जाते हैं. यही वजह है कि Nvidia को टेक्नोलॉजी सेक्टर में अग्रणी भूमिका निभाने वाली कंपनी माना जा रहा है.
4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ तोड़े सारे रिकॉर्ड
NVIDIA becomes first company in the world to reach a $4 trillion market cap pic.twitter.com/oTAdOjBd9k— BNO News Live (@BNODesk) July 9, 2025
बाजार में बेमिसाल प्रदर्शन
Nvidia के शेयरों ने अप्रैल से अब तक करीब 74% की छलांग लगाई है. जबकि उस वक्त बाजार में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार विवाद को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी. लेकिन संभावित व्यापार समझौतों और बाजार में पॉज़िटिव माहौल ने निवेशकों को फिर से भरोसा दिलाया.
S&P 500 में सबसे बड़ी हिस्सेदारी
अब S&P 500 इंडेक्स में Nvidia की हिस्सेदारी 7.3% हो गई है, जो Apple (7%) और Microsoft (6%) से भी अधिक है. यह दिखाता है कि Nvidia का प्रभाव अब सिर्फ टेक्नोलॉजी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह समूचे शेयर बाजार को प्रभावित कर रहा है.
मजबूत मुनाफा और संतुलित वैल्यूएशन
कंपनी ने 2025 की पहली तिमाही में 44.1 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 69% अधिक है. मुनाफा भी 81 सेंट प्रति शेयर रहा. दूसरी तिमाही में कंपनी ने $45 बिलियन रेवेन्यू का अनुमान जताया है, और यह परिणाम 27 अगस्त को घोषित होंगे.
वर्तमान में कंपनी का P/E (प्राइस टू अर्निंग) रेशियो 32 है, जो उसके पिछले तीन सालों के औसत 37 से कम है – यानी निवेशकों को अब भी इसमें ग्रोथ की संभावना दिख रही है.













QuickLY