Gemmological Institute IPO 34 गुना सब्सक्राइब, GMP ने भी मचाई धूम, बड़े मुनाफे की उम्मीद

International Gemmological Institute IPO GMP : जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ने आईपीओ ने खुलने के पहले ही बड़े (एंकर) निवेशकों से 1,900 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

बिजनेस Team Latestly|
Gemmological Institute IPO 34 गुना सब्सक्राइब, GMP ने भी मचाई धूम, बड़े मुनाफे की उम्मीद
GMP of Gemmological Institute IPO

Gemmological Institute IPO GMP Today : हीरा कारोबार से जुड़ी कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट (इंडिया) लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के आखिरी दिन मंगलवार को दोपहर तक 34 गुना अभिदान मिला.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीओ के तहत की गई 5,85,60,902 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 33.65 गुना अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. इसमें खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 10.60 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 24.75 गुना अधिक बोलियां मिली हैं. पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को अभी तक 45.80 गुना अभिदान मिला है.

यह भी पढ़े-MobiKwik, Vishal Mega Mart और Sai Life Sciences के आईपीओ अलॉटमेंट, लिस्टिंग की तारीख और समय जानें

ब्लैकस्टोन-समर्थित इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट (इंडिया) लिमिटेड ने निर्गम खुलने के एक दिन पहले एंकर (बड़े) निवेशकों से 1,900 करोड़ रुपये जुटाए हैं. शुक्रवार को खुले इस आईपीओ के लिए 397-417 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है.

International Gemmological Institute IPO GMP

रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट आईपीओ जीएमपी आज +125 है. इससे संकेत मिलता है कि जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट का शेयर ग्रे मार्केट में 125 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा.

बता दें कि करीब 4,225 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 1,475 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों की पेशकश और 2,750 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है. कंपनी प्राकृतिक हीरे, प्रयोगशाला में बनाए गए कृत्रिम हीरों, जड़े हुए आभूषण और रंगीन पत्थरों के प्रमाणन और मान्यता से संबंधित सेवाएं मुहैया कराती है.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.

संबंधित खबरें

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel