Essar समूह के सह-संस्थापक शशि रुइया का 81 वर्ष की आयु में निधन, PM मोदी ने जताया दुख
Shashi Ruia demise

Shashi Ruia Death : भारतीय अरबपति और एस्सार ग्रुप (Essar Group) के सह-संस्थापक शशि रुइया का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. मुंबई में 25 नवंबर की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली. वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से लौटे थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे के बाद मुंबई के हिंदू वर्ली श्मशान घाट में किया जाएगा।

रुइया के निधन पर परिवार के आधिकारिक बयान में कहा गया है, “हमें अत्यंत दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि रुइया और एस्सार परिवार के संरक्षक श्री शशिकांत रुइया (Shashikant Ruia) का निधन हो गया है. वह 81 वर्ष के थे.”

कारोबार जगत में शशि रुइया की यात्रा भाई रवि रुइया के साथ शुरू हुई थी, जब उन्होंने मिलकर 1969 में एस्सार समूह की स्थापना की. उनके परिवार में पत्नी मंजू और दो बेटे प्रशांत और अंशुमान हैं.

यह भी पढ़े-गौतम अडाणी 2 अरब डॉलर के रिश्वत कांड में फंसे! अमेरिका ने लगाए गंभीर आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी

बयान में आगे कहा गया, “सामुदायिक उत्थान और परोपकार के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के साथ उन्होंने हमेशा रहने वाला प्रभाव छोड़ते हुए लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया. उनकी विनम्रता, गर्मजोशी और उनसे मिलने वाले हर व्यक्ति से जुड़ने की क्षमता ने उन्हें वास्तव में एक असाधारण लीडर बनाया. एक प्रतिष्ठित उद्योगपति, एस्सार समूह के अध्यक्ष शशिकांत रुइया ने भारत के कॉर्पोरेट परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने एस्सार ग्रुप की नींव रखी और इसे एक वैश्विक समूह बनाया. शशिकांत रुइया की असाधारण विरासत हम सभी के लिए एक मार्गदर्शक बनी रहेगी...”

पीएम मोदी ने जताया शोक-

शशिकांत रुइया के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "शशिकांत रुइया जी उद्योग जगत की एक महान हस्ती थे. उनके दूरदर्शी नेतृत्व और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने भारत के व्यावसायिक परिदृश्य को बदल दिया. उन्होंने नवप्रवर्तन और विकास के लिए उच्च मानक भी स्थापित किए. वह हमेशा विचारों से भरे रहते थे. वह हमेशा चर्चा करते थे कि हम अपने देश को कैसे बेहतर बना सकते हैं. शशि जी का निधन अत्यंत दुखद है. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं."