Anil Ambani: जब वक्त ने लिया इम्तिहान, तब सामने आई अनिल अंबानी के सच्चे दोस्त की पहचान, जानें कौन है?
Anil Ambani's Comback

कभी दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स रहे अनिल अंबानी, जो एक समय पर अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी से भी आगे थे, वो गलत फैसलों और नुकसानदायक निवेशों की वजह से पूरी तरह से कर्ज में डूब गए थे. लेकिन अब समय बदल रहा है, और अनिल अंबानी की किस्मत फिर से पलटती नजर आ रही है.

शून्य पर पहुंच गई थी दौलत

अनिल अंबानी के पास 2008 में 42 अरब डॉलर (करीब 350,000 करोड़ रुपये) की संपत्ति थी. लेकिन 2020 तक यह संपत्ति लगभग खत्म हो गई थी. उन पर 20,379 करोड़ रुपये का भारी कर्ज हो गया था. उन्होंने लंदन की अदालत में खुद को दिवालिया घोषित कर दिया था और यहां तक कह दिया कि उनके पास वकील की फीस देने के भी पैसे नहीं हैं. बैंकों ने नोटिस भेजे, केस कोर्ट में पहुंचे और निवेशकों ने साथ छोड़ना शुरू कर दिया था.

बदली किस्मत, बेटों ने संभाली कमान

अनिल अंबानी का जीवन तब बदलना शुरू हुआ जब उनके दोनों बेटों ने कारोबार में कदम रखा. एक के बाद एक केस चल रहे थे, लेकिन बेटों के साथ आने और कुछ अहम फैसलों की वजह से कंपनियों की हालत सुधरने लगी. अब उनकी कंपनियों में फिर से निवेश बढ़ रहा है, कर्ज घट रहा है, और नई ऑर्डर मिल रही हैं.

मुश्किल समय में साथ नहीं छोड़ा दोस्त ने

जब लगभग सभी ने अनिल अंबानी से दूरी बना ली थी, तब भी बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन उनके साथ खड़े रहे थे. वो न सिर्फ उनके करीबी दोस्त हैं, बल्कि सबसे बुरे समय में उनका मनोबल बढ़ाने वाले भी थे. हालांकि अमिताभ बच्चन कारोबारी रूप से उनकी मदद नहीं कर पाए, लेकिन भावनात्मक रूप से वह हमेशा उनके साथ रहे.

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अनिल अंबानी की मेहनत और उनके संकल्प की तारीफ करते हुए लिखा – ‘कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के सामने कोई भी मुश्किल टिक नहीं सकती है.’

पुरानी दोस्ती

अनिल अंबानी और अमिताभ बच्चन की दोस्ती कई दशकों पुरानी है. इस दोस्ती की शुरुआत धीरूभाई अंबानी ने करवाई थी. अमिताभ बच्चन ने बताया था कि जब उनकी प्रोडक्शन कंपनी एबी कॉर्प लिमिटेड (AB Corp Ltd) कर्ज में डूबी थी और उन पर 90 करोड़ रुपये का कर्ज था, तब धीरूभाई अंबानी ने उनकी मदद की पेशकश की थी, लेकिन अमिताभ ने वह मदद नहीं ली और खुद अपने बलबूते उभरे थे.

कंपनियों में हो रहा है निवेश, कर्ज हुआ कम

अब अनिल अंबानी की कंपनियों जैसे रिलायंस पावर (Reliance Power) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) में निवेश बढ़ा है. कंपनियां कर्जमुक्त हो चुकी हैं, और निवेशकों का भरोसा फिर से लौट रहा है. हाल ही, में रिलायंस इंफ्रा (Reliance Infra) में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. कर्ज कम होते ही कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है, और वित्तीय स्थिति में भी सुधार हो रहा है.

अनिल अंबानी की कहानी हमें बताती है, कि जीवन में चाहे कितनी भी गिरावट आए, अगर हिम्मत और साथ देने वाले लोग हों – तो वापसी हमेशा मुमकिन है. इस वापसी की सबसे खास बात यह है, कि कभी हार न मानने की सोच और सच्चे दोस्तों की मौजूदगी किसी को भी फिर से खड़ा कर सकती है.