गुजरात की कंपनी 3बी फिल्म्स लिमिटेड (3B Films Ltd) का आईपीओ (IPO) आज मंगलवार 3 जून 2025 को शाम 5 बजे सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा. अब तक इस आईपीओ को निवेशकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. आईपीओ के अंतिम दिन मंगलवार को दोपहर 3.44 बजे तक के डाटा के अनुसार, कंपनी के आईपीओ को 1.29 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था. कंपनी ने जहां 64,08,001 शेयर पेश किए हैं, वहीं अब तक इसके बदले में 90,00,000 शेयरों की बोलियां लग चुकी हैं.
निवेशकों की भागीदारी
इस आईपीओ को सबसे ज़्यादा दिलचस्पी रिटेल निवेशकों यानी छोटे निवेशकों की ओर से देखने को मिली है. रिटेल कैटेगरी में अब तक यह इश्यू 2.03 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जो यह दिखाता है, कि आम निवेशकों ने इस ऑफर में अच्छी भागीदारी दिखाई है. वहीं दूसरी ओर, एनआईआई (NII) की भागीदारी कुछ कमजोर रही है, और इस कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन का स्तर 0.78 गुना ही पहुंच पाया है.
आईपीओ से जुड़ी मुख्य जानकारी
3बी फिल्म्स लिमिटेड का आईपीओ शुक्रवार 30 मई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और यह मंगलवार 3 जून 2025 को शाम 5 बजे बंद हुआ. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 50 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 3,000 शेयर है, यानी न्यूनतम निवेश 1,50,000 रुपये (3,000 × 50 रुपये) होगा. कंपनी के शेयर शुक्रवार 6 जून 2025 को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. इस इश्यू का रजिस्ट्रार माशितला सिक्योरिटीज (Maashitla Securities) है, जबकि लीड मैनेजर की भूमिका निर्भय कैपिटल सर्विसेज (Nirbhay Capital Services) ने निभाई है.
ग्रे मार्केट में क्या है स्थिति
रिपोर्ट के अनुसार, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में 3बी फिल्म्स लिमिटेड का आईपीओ लगभग 3 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह स्थिति कंपनी के लिए काफी मजबूत मानी जा रही है. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है, कि 29 मई से अब तक ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 3 रुपये के प्रीमियम पर ही बने हुए हैं. ग्रे मार्केट प्रीमियम से यह संकेत मिलता है, कि कंपनी की लिस्टिंग पॉजिटिव हो सकती है, और निवेशकों को लाभ मिल सकता है.
कंपनी फंड का उपयोग कहां करेगी?
रिपोर्ट के अनुसार, 3बी फिल्म्स लिमिटेड अपने आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल तीन मुख्य क्षेत्रों में करेगी. कंपनी लगभग 4.43 करोड़ रुपये मशीनरी और अन्य उपकरणों की खरीद जैसे कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capital Expenditure) पर खर्च करेगी. वहीं, 7.15 करोड़ रुपये दैनिक व्यापार के खर्चों यानी वर्किंग कैपिटल (Working Capital) के लिए उपयोग किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, 4.43 करोड़ रुपये सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों जैसे प्रशासनिक और परिचालन खर्चों के लिए रखे जाएंगे.
शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग
3बी फिल्म्स लिमिटेड के शेयरों के अलॉटमेंट की प्रक्रिया बुधवार 4 जून 2025 को पूरी हो जाएगी. इसके बाद कंपनी के शेयर शुक्रवार 6 जून 2025 को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किए जाएंगे. इस प्रकार निवेशकों को अपने शेयरों की अलॉटमेंट जानकारी 4 जून को मिलेगी और वह 6 जून से कंपनी के शेयर बाजार में ट्रेड होते देख सकेंगे.
3बी फिल्म्स लिमिटेड एक गुजरात-आधारित कंपनी है, जो कैस्ट पॉलीप्रोपाइलीन (CPP) और कैस्ट पॉलीएथिलीन (CPE) फिल्म्स का निर्माण और सप्लाई करती है. इनका उपयोग विभिन्न पैकेजिंग इंडस्ट्रीज़ में किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.













QuickLY