Hero MotoCorp के लिए दिसंबर 2020 रहा शानदार, बिक्री में 5.29% से अधिक का हुआ इजाफा
हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: दोपहिया वाहन निमार्ता हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को दिसंबर 2020 के लिए अपनी कुल बिक्री में 5.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने दिसंबर महीने में 447,335 यूनिट्स (मोटरसाइकिल और स्कूटर) बेचीं, जबकि इससे पहले वाले साल के इसी महीने में कंपनी ने 424,845 यूनिट्स की बिक्री की थी. हीरो कोलैब्स पर साल भर मुहिम चलायेगी हीरो मोटोकॉर्प

इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में बेची गई 18.45 लाख यूनिट्स के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ तीसरी तिमाही दर्ज की. दोपहिया वाहन निमार्ता ने एक बयान में कहा, "यह पिछले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2020) में इसी तिमाही में 19.7 प्रतिशत की वृद्धि है, जब कंपनी ने 15.41 लाख यूनिट बेची थी."

कंपनी दिसंबर के महीने में अधिक उपभोक्ताओं को आकर्षित करने में कामयाब रही. अब कंपनी को कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद नए साल में इसी तरह की सकारात्मक वृद्धि दर्ज करने की भी उम्मीद है.

दो पहिया वाहन बनाने वाली हीरो मोटो कार्प ने नवंबर में कहा था कि उसने त्योहारों के दौरान 14 लाख से अधिक मोटरसाइकिल और स्कूटर की खुदरा बिक्री की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 संकट के बावजूद त्योहारों में 32 दिन के दौरान (नवरात्र से लेकर भैया दूज तक) 2019 की इसी अवधि के मुकाबले 98 प्रतिशत और 2018 की इसी अवधि के मुकाबले 103 प्रतिशत बिक्री हुई.