Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 202 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
इस बार दक्षिण अफ्रीका घरेलू मैदान पर बदला लेने का प्रयास करेगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने घरेलू मैदान पर सीरीज का बेहतरीन आगाज करना चाहेगी. कप्तान एडन मार्करम की अगुवाई में यह टीम आक्रामक क्रिकेट खेलने में सक्षम है. मार्करम का साथ देने के लिए रायन रिकेल्टन और रीजा हेंड्रिक्स जैसी सलामी जोड़ी है, जो टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देने का दम रखते हैं.
ऐसे में टीम इंडिया की नजरें टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसी के घर में कड़ी चुनौती देने पर होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इसके अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह सहित कई युवा खिलाड़ी नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टी20 सीरीज देखने को मिल सकती है.
अपने पिछले कुछ मुकाबलों में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन किया है. नए मुख्य कोच सनथ जयसूर्या के नेतृत्व में टीम ने सभी प्रारूपों में बेहतरीन नतीजे हासिल किए हैं. कप्तान चरित असलंका की अगुवाई में श्रीलंका घरेलू मैदान पर अपनी मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी से न्यूज़ीलैंड को कड़ी चुनौती देना चाहेगा.
पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 19.3 ओवरों में महज 135 रन बनाकर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज तीन रन पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा.
भारत की युवा टीम दूसरे टी20 मुकाबले में दबाव में होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद करेगी. सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा से बड़े रन की उम्मीद की जा सकती है.
दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 35 ओवर में महज 163 रनों पर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने महज 26.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के टीम की भी शुरूआत कुछ खास नहीं रहीं और महज 18 रन के स्कोर पर टीम को पहला तगड़ा झटका लगा. अफगानिस्तान की पूरी टीम 43.3 ओवरों में महज 184 रनों पारी सिमट गई. अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली. रहमत शाह के अलावा सेदिकुल्लाह अटल ने 39 रन बनाए.
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 9 नवंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला के रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अपने घर में शानदार प्रदर्शन कर रही है.
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 9 नवंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला के रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अपने घर में शानदार प्रदर्शन कर रही है.
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम वनडे में अब तक 30 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वेस्टइंडीज ने 30 में से 17 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड को 13 मैचों में जीत नसीब हुई है. इससे इतना साफ़ होता है की दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर देखने को मिलती है.
अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 9 नवंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 92 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं.
जबकि विक्रमजीत सिंह ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 गेंदों में 66 रन बनाए. इसके अलावा कॉलिन एकरमैन 21 रन, नोआ क्रोएस 24 रन, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 18 रन और बास डे लीडे 18 रन बनाए. वहीं संयुक्त अरब अमीरात की ओर से जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा 10 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि अली नसीर को 2 विकेट और ध्रुव पाराशर को एक विकेट मिला.
वनडे सीरीज़ में जीत के बाद वेस्टइंडीज़ का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. हालांकि, वेस्टइंडीज को इस टी20 मुकाबले में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने होंगे. रोवमैन पॉवेल टीम की कप्तानी करते हुए मध्यक्रम में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से टीम को मजबूती देंगे. गेंदबाज़ी में मैथ्यू फोर्ड का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
बल्लेबाजी में पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और कुसल परेरा मुख्य बल्लेबाज होंगे. पथुम निसांका ने हाल के मुकाबलों में 291 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ, न्यूज़ीलैंड इस सीरीज में अपने नए कप्तान मिशेल सैंटनर के अगुवाई में खेल रहा है. टीम को लगभग पांच महीनों के बाद T20 मुकाबलों में वापसी करनी है. बल्लेबाजी में ग्लेन फिलिप्स, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, और मार्क चैपमैन टीम के प्रमुख स्तंभ हैं.
अफगानिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवरों में महज 235 रन बनाकर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के टीम का भी आगाज अच्छा नहीं रहा और महज 12 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. बांग्लादेश की पूरी टीम 34.3 ओवर में महज 134 रन बनाकर सिमट गई.