Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त बनाना चाहेगी. शुरुआती 2 टेस्ट के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और दोनों टीमें अगले मुकाबले को जीतकर बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी.
पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने 40 गेंदों में 82 रन की आतिशी पारी खेली. जिसने साउथ अफ्रीका की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. इन रनों ने डेविड मिलर को इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंचा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर कुछ रन बनाते ही एक महारिकॉर्ड बना देंगे.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक कुल 15 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उन्होंने 54.08 की औसत से 1,475 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी सबसे पसंदीदा जगह एडिलेड ओवल रही है, जहां उन्होंने 5 टेस्ट में 63.62 की औसत से 527 रन बनाए हैं. वहीं, गाबा उनका सबसे कठिन मैदान रहा है, जहां उन्होंने 1 टेस्ट में केवल 20 रन बनाए.
अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त बनाना चाहेगी. शुरुआती 2 टेस्ट के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और दोनों टीमें अगले मुकाबले को जीतकर बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी. इस बीच पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और मैदान से जुड अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी में ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, और कीसी कार्टी जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड और शिम्रोन हेटमायर भी बड़े शॉट्स के लिए मशहूर हैं. गेंदबाजी में अल्ज़ारी जोसेफ और गुडाकेश मोटी तेज गेंदबाजी में सफलता दिला सकते हैं, वहीं रोस्टन चेज स्पिन विभाग में अच्छे विकल्प हैं.
हाल ही में बांगलादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2-1 से सीरीज हार कर आ रहीं हैं. अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ बांगलादेश अपनी मजबूत वापसी करने के लिए तैयार हैं. कप्तान मेंहदी हसन मिराज ने पिछली कुछ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम जैसे गेंदबाजों के पास अनुभव है. बल्लेबाजी में महमुदुल्लाह और तौहिद ह्रिदॉय से काफी उम्मीदें होंगी.
हाल ही में बांगलादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2-1 से सीरीज हार कर आ रहीं हैं. अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ बांगलादेश अपनी मजबूत वापसी करने के लिए तैयार हैं. कप्तान मेंहदी हसन मिराज ने पिछली कुछ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम जैसे गेंदबाजों के पास अनुभव है.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 46 वनडे मुकाबला खेला गया है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई हैं. वेस्टइंडीज ने 23 और बांग्लादेश ने 21 वनडे मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, दो मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. इस मुकाबले में काटें की टक्कर होने की संभावना है.
अफगानिस्तान की टीम को नवीन-उल-हक ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. अफगानिस्तान की ओर से नवीन-उल-हक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. नवीन-उल-हक के अलावा राशिद खान ने दो विकेट लिए. सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार 13 दिसंबर को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शाम पांच बजे खेला जाएगा.
इस बीच तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 50 रन बोर्ड पर जड़ दिए. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 233 रन बनाए.
जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 11 दिसंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस सीरीज में जिम्बाब्वे की कमान सिकंदर रजा के हाथों में हैं. जबकि, अफगानिस्तान की अगुवाई राशिद खान कर रहे हैं.
बता दें कि गाबा के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अबतक कुल 7 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को महज एक में जीत और 5 में शिकस्त मिली है. जबकि, एक मैच ड्रा पर समाप्त हुआ हैं. टीम इंडिया ने अपनी इकलौती जीत साल 2021 में दर्ज की थी. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने 3 विकेट से मैच जीता था. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना सर्वोच्च टीम स्कोर 409 रन बनाया है.
जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 11 दिसंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा हैं. इस सीरीज में जिम्बाब्वे की कमान सिकंदर रजा के हाथों में हैं. जबकि, अफगानिस्तान की अगुवाई राशिद खान कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 298 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 110 रनों की शतकीय पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान एनाबेल सदरलैंड ने महज 95 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के लगाई. एनाबेल सदरलैंड के अलावा कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने ताबड़तोड़ नाबाद 56 रनों की पारी खेली.
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान टीम टी20 में 15 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें अफगानिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अफगानिस्तान ने 15 में से 14 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि जिम्बाब्वे को सिर्फ 1 मैचों में जीत मिली है. इसे इतना पता चलता है अफगानिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत है.
गेंदबाजी में ब्लेसिंग मुझाराबानी और वेलिंगटन मसाकदजा प्रमुख भूमिका निभाएंगे ज़िम्बाब्वे इसके अलावा, अलराउंडर सिकंदर रजा और रयान बर्ल भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. दूसरी तरफ, अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद से कोई टी20 सीरीज नहीं खेला है. हालांकि, उन्होंने हाल ही में दो वनडे सीरीज़ जीतकर शानदार फॉर्म में वापसी की है.
अफगानिस्तान की ताकत उनके स्पिन आक्रमण में है. राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद जैसे अनुभवी स्पिनर ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. वहीं, तेज गेंदबाजी में नवीन उल हक और फजलहक फारूकी जैसे युवा गेंदबाजों की जोड़ी भी शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम है.