Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
दूसरी तरफ, जिम्बाब्वे की टीम को ट्रेवर ग्वांडू ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. जिम्बाब्वे की ओर से ट्रेवर ग्वांडू और रयान बर्ल ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. ट्रेवर ग्वांडू और रयान बर्ल के अलावा ब्लेसिंग मुजाराबानी ने एक विकेट लिए. जिम्बाब्वे की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 154 रन बनाने हैं. अफगानिस्तान की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी.
इस बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 54 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
पहले टीT20 मुकाबले में डेविड मिलर की 40 गेंदों में 82 रनों की पारी ने टीम को 183/9 तक पहुंचाया. जॉर्ज लिंडे के हरफनमौला प्रदर्शन (48 रन और 4/21) ने टीम को जीत दिलाई. हीनरिक क्लासेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, और रासी वैन डेर डुसेन जैसे बल्लेबाज टीम को मजबूत बनाएंगे। गेंदबाजी में क्वेना मफाका और ऑटनील बार्टमैन विपक्षी बल्लेबाजों के लिए चुनौती खड़ी कर सकते हैं.
गेंदबाजी में ब्लेसिंग मुझाराबानी और वेलिंगटन मसाकदजा प्रमुख भूमिका निभाएंगे ज़िम्बाब्वे इसके अलावा, अलराउंडर सिकंदर रजा और रयान बर्ल भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. दूसरी तरफ, अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद से कोई टी20 सीरीज नहीं खेला है. हालांकि, उन्होंने हाल ही में दो वनडे सीरीज़ जीतकर शानदार फॉर्म में वापसी की है.
पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 144 रन बनाए. जिम्बाब्वे की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 145 रन बनाने थे.
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें अफगानिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अफगानिस्तान ने 16 में से 14 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि जिम्बाब्वे को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है. इसे इतना पता चलता है अफगानिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत है.
वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 12 दिसंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क, बैसेटेरे में खेला जा रहा हैं. वेस्टइंडीज की नजरें वार्नर पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में सीरीज क्लीन स्वीप पर टिकी हैं. वेस्टइंडीज ने दूसरा वनडे सात विकेट से जीता था.
बता दें कि चार साल पहले साल 2020 में टीम इंडिया ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया था. इस मैच के हीरो ऋषभ पंत रहे थे. तब 1988 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैदान पर हार का सामना किया था. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद पहली पारी में 369 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 336 रन बनाए. फिर दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 294 रन बनाए.
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है. साल 2023 से शुरू हुई इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले साल यानी 2025 में खेला जाएगा. इस सीजन में अगर सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के जो रूट बराबरी पर हैं.
अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त बनाना चाहेगी. शुरुआती 2 टेस्ट के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और दोनों टीमें अगले मुकाबले को जीतकर बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी.
पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने 40 गेंदों में 82 रन की आतिशी पारी खेली. जिसने साउथ अफ्रीका की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. इन रनों ने डेविड मिलर को इतिहास रचने की दहलीज पर पहुंचा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर कुछ रन बनाते ही एक महारिकॉर्ड बना देंगे.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक कुल 15 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उन्होंने 54.08 की औसत से 1,475 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी सबसे पसंदीदा जगह एडिलेड ओवल रही है, जहां उन्होंने 5 टेस्ट में 63.62 की औसत से 527 रन बनाए हैं. वहीं, गाबा उनका सबसे कठिन मैदान रहा है, जहां उन्होंने 1 टेस्ट में केवल 20 रन बनाए.
अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त बनाना चाहेगी. शुरुआती 2 टेस्ट के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और दोनों टीमें अगले मुकाबले को जीतकर बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी. इस बीच पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और मैदान से जुड अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी में ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, और कीसी कार्टी जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, जबकि शेरफेन रदरफोर्ड और शिम्रोन हेटमायर भी बड़े शॉट्स के लिए मशहूर हैं. गेंदबाजी में अल्ज़ारी जोसेफ और गुडाकेश मोटी तेज गेंदबाजी में सफलता दिला सकते हैं, वहीं रोस्टन चेज स्पिन विभाग में अच्छे विकल्प हैं.
हाल ही में बांगलादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2-1 से सीरीज हार कर आ रहीं हैं. अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ बांगलादेश अपनी मजबूत वापसी करने के लिए तैयार हैं. कप्तान मेंहदी हसन मिराज ने पिछली कुछ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम जैसे गेंदबाजों के पास अनुभव है. बल्लेबाजी में महमुदुल्लाह और तौहिद ह्रिदॉय से काफी उम्मीदें होंगी.
हाल ही में बांगलादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2-1 से सीरीज हार कर आ रहीं हैं. अब वेस्ट इंडीज के खिलाफ बांगलादेश अपनी मजबूत वापसी करने के लिए तैयार हैं. कप्तान मेंहदी हसन मिराज ने पिछली कुछ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम जैसे गेंदबाजों के पास अनुभव है.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 46 वनडे मुकाबला खेला गया है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई हैं. वेस्टइंडीज ने 23 और बांग्लादेश ने 21 वनडे मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, दो मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. इस मुकाबले में काटें की टक्कर होने की संभावना है.
अफगानिस्तान की टीम को नवीन-उल-हक ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. अफगानिस्तान की ओर से नवीन-उल-हक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. नवीन-उल-हक के अलावा राशिद खान ने दो विकेट लिए. सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार 13 दिसंबर को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शाम पांच बजे खेला जाएगा.
इस बीच तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 50 रन बोर्ड पर जड़ दिए. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 233 रन बनाए.