ब्रिटेन के अब तक के सबसे बुजुर्ग राजा की ताजपोशी
चर्च की घंटियों और बिगुलों की खास धुनों और तोप के गोलों की आवाज जब धरती से लेकर जल और आकाश तक गूंज रही थी, तब "गॉड सेव द किंग" के नारों के बीच किंग चार्ल्स के सिर पर खालिस सोने से बना सेंट एडवर्ड क्राउन रखा गया.