बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 93 हुई
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने रविवार को बताया कि नालंदा जिला में चार पुरुष (क्रमश:55, 12, 18 एवं 22 साल के), बक्सर जिले में एक महिला :28: एवं एक पुरुष :30: तथा भोजपुर जिले में एक पुरुष :25: में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।