BMC Election Result 2026 LIVE Update: देश की सबसे अमीर नगर निकाय मानी जाने वाली बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव को मुंबई की राजनीति का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि बीएमसी न सिर्फ देश की सबसे बड़ी नगर पालिका है, बल्कि इसका सालाना बजट कई राज्यों से भी अधिक है. ऐसे में जीत-हार का असर सीधे महाराष्ट्र की सियासत पर पड़ना तय माना जा रहा है. वोटों की गिनती 23 मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू हो गया हैं. शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि महायुति में उछाल आया है, ठाकरे बंधु पिछड़ गए हैं. इस बीच बीएमसी चुनावी रुझानों के बीच मुंबई के बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल नजर आ रहा हैं.
🔴#BREAKING | BMC चुनावी रुझानों के बीच मुंबई के बीजेपी दफ्तर में कैसी है तैयारी? देखें ग्राउंड से तस्वीरें #BMCElections2026 | #Maharashtra | @sucherita_k | @MinakshiKandwal | @vikasbha
देखें LIVE - https://t.co/VeTAtQYmAA pic.twitter.com/avb9BBmF5Z— NDTV India (@ndtvindia) January 16, 2026
BMC Election Result 2026 LIVE Update: देश की सबसे अमीर नगर निकाय मानी जाने वाली बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव को मुंबई की राजनीति का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि बीएमसी न सिर्फ देश की सबसे बड़ी नगर पालिका है, बल्कि इसका सालाना बजट कई राज्यों से भी अधिक है. ऐसे में जीत-हार का असर सीधे महाराष्ट्र की सियासत पर पड़ना तय माना जा रहा है. वोटों की गिनती 23 मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू हो गया हैं. शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि महायुति में उछाल आया है, ठाकरे बंधु पिछड़ गए हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण को फ़ोन पर बधाई दी.
WATCH | Amid Mahayuti's strong showing in BMC polls, CM Devendra Fadnavis congratulates BJP State President Ravindra Chavan.
Historic momentum for BJP in Mumbai's civic battle as saffron wave reshapes urban Maharashtra.#BMCResults #BMCElections2026 #BMCElection2026… pic.twitter.com/21OhRqdl4R— News Tap (@newstapworld) January 16, 2026
BMC Election Result 2026 LIVE Update: देश की सबसे अमीर नगर निकाय मानी जाने वाली बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव को मुंबई की राजनीति का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि बीएमसी न सिर्फ देश की सबसे बड़ी नगर पालिका है, बल्कि इसका सालाना बजट कई राज्यों से भी अधिक है. ऐसे में जीत-हार का असर सीधे महाराष्ट्र की सियासत पर पड़ना तय माना जा रहा है. वोटों की गिनती 23 मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू हो गया हैं. शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि महायुति में उछाल आया है, ठाकरे बंधु पिछड़ गए हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस अपराह्न 3:30 बजे महाराष्ट्र भाजपा मुख्यालय जाएंगे, कार्यकर्ताओं से मिलेंगे क्योंकि महायुति ने महाराष्ट्र में नगर निकायों में निर्णायक बढ़त ले ली है.
🔴#NewsAlert | Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis to visit Maharashtra BJP headquarters at 3:30 PM, meet workers as Mahayuti takes decisive lead across civic bodies in Maharashtra #BMCElections #BMCElections2026 #BattlegroundBMC #ResultsWithNDTV— NDTV (@ndtv) January 16, 2026
BMC Election Result 2026 LIVE Update: देश की सबसे अमीर नगर निकाय मानी जाने वाली बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव को मुंबई की राजनीति का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि बीएमसी न सिर्फ देश की सबसे बड़ी नगर पालिका है, बल्कि इसका सालाना बजट कई राज्यों से भी अधिक है. ऐसे में जीत-हार का असर सीधे महाराष्ट्र की सियासत पर पड़ना तय माना जा रहा है. वोटों की गिनती 23 मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू हो गया हैं. शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि महायुति में उछाल आया है, ठाकरे बंधु पिछड़ गए हैं. इस बीच मुंबई के वार्ड नंबर 112 से बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं. बीजेपी की उम्मीदवार साक्षी दलवी ने जीत दर्ज कर ली हैं.
BMC Election Result 2026 LIVE Update: देश की सबसे अमीर नगर निकाय मानी जाने वाली बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव को मुंबई की राजनीति का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि बीएमसी न सिर्फ देश की सबसे बड़ी नगर पालिका है, बल्कि इसका सालाना बजट कई राज्यों से भी अधिक है. ऐसे में जीत-हार का असर सीधे महाराष्ट्र की सियासत पर पड़ना तय माना जा रहा है. वोटों की गिनती 23 मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू हो गया हैं. शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि महायुति में उछाल आया है, ठाकरे बंधु पिछड़ गए हैं. इस बीच मुंबई के वार्ड नंबर 72 से बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं. उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार ने आपत्ति जताई हैं. वोटों की गिनती को रोकना पड़ गया.
#BreakingNews : BMC के वार्ड नंबर 72 से बड़ी खबर, UBT उम्मीदवार ने जताई आपत्ति, वोटों की गिनती को रोकना पड़ा#BMCElections2026 #Counting #BJP #UBT #Congress | @akhileshanandd @pratyushkkhare @Tyagiji0744 @ashwinipande pic.twitter.com/zEph3Zx8wH— Zee News (@ZeeNews) January 16, 2026
BMC Election Result 2026 LIVE Update: देश की सबसे अमीर नगर निकाय मानी जाने वाली बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव को मुंबई की राजनीति का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि बीएमसी न सिर्फ देश की सबसे बड़ी नगर पालिका है, बल्कि इसका सालाना बजट कई राज्यों से भी अधिक है. ऐसे में जीत-हार का असर सीधे महाराष्ट्र की सियासत पर पड़ना तय माना जा रहा है. वोटों की गिनती 23 मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू हो गया हैं. शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि महायुति में उछाल आया है, ठाकरे बंधु पिछड़ गए हैं. बीजेपी 9 स्थानों पर आगे है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) 4 स्थानों पर और शिवसेना 3 स्थानों पर आगे है. मनखुर्द इलाके के वार्ड नंबर 135 से भाजपा के नवनाथ बान की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर विजेता उम्मीदवारों की लिस्ट नीचे दी गई हैं. वार्ड 2 तेजस्वी घोसड़कर (बीजेपी), वार्ड 19 प्रकाश तावड़े (बीजेपी), वार्ड 20 दीपक तावड़े (बीजेपी), वार्ड 32 गीता भंडारी (उद्धव गुट), वार्ड 33 मोईन सिद्दीकी (कांग्रेस), वार्ड 36 सिद्धार्थ शर्मा (बीजेपी), वार्ड 50 विक्रम राजपूत (बीजेपी), वार्ड 51 वर्षा टेम्बेलकर (एकनाथ शिंदे), वार्ड 73 लोना रावत (उद्धव गुट), वार्ड 87 पूजा महादेश्वर (उद्धव गुट), वार्ड 103 हेतल गला (बीजेपी), वार्ड 135 नवनाथ बन (बीजेपी), वार्ड 145 करुनीसा हुसैन (AIMIM), वार्ड 164 शैला लांडे (एकनाथ शिंदे), वार्ड 165 अशरफ आज़मी (कांग्रेस), वार्ड 182 मिलिंद वैद्या (उद्धव गुट), वार्ड 183 आशा काले (कांग्रेस), वार्ड 193 हेमांगी वार्डीकर (उद्धव गुट), वार्ड 194 निशिकांत शिंदे (उद्धव गुट), वार्ड 207 रोहिदास लोखंडे (बीजेपी), वार्ड 214 अजय पाटील (बीजेपी), वार्ड 215, संतोष धोले (बीजेपी). (नोट: यह ऑफिसियल नहीं हैं. इस लिस्ट को https://www.mycorporator.in/live/brihanmumbai-municipal-corporation-bmc-election-result-live-2026.php से लिया गया हैं.)
BMC Election Result 2026 LIVE Update: देश की सबसे अमीर नगर निकाय मानी जाने वाली बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव को मुंबई की राजनीति का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि बीएमसी न सिर्फ देश की सबसे बड़ी नगर पालिका है, बल्कि इसका सालाना बजट कई राज्यों से भी अधिक है. ऐसे में जीत-हार का असर सीधे महाराष्ट्र की सियासत पर पड़ना तय माना जा रहा है. वोटों की गिनती 23 मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू हो गया हैं. शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि महायुति में उछाल आया है, ठाकरे बंधु पिछड़ गए हैं. बीजेपी 9 स्थानों पर आगे है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) 4 स्थानों पर और शिवसेना 3 स्थानों पर आगे है. मनखुर्द इलाके के वार्ड नंबर 135 से भाजपा के नवनाथ बान की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. अब मुंबई में दूसरे दौर की गिनती शुरू हो गई हैं. अब 92 वार्ड में गिनती हो रही हैं.
#WATCH | #BMCElections2026 | मुंबई: शुरुआती रुझानों के बीच, मनखुर्द इलाके के वार्ड नंबर 135 से भाजपा के नवनाथ बान की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। pic.twitter.com/iOIbThivfi— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) January 16, 2026
BMC Election Result 2026 LIVE Update: देश की सबसे अमीर नगर निकाय मानी जाने वाली बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव को मुंबई की राजनीति का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि बीएमसी न सिर्फ देश की सबसे बड़ी नगर पालिका है, बल्कि इसका सालाना बजट कई राज्यों से भी अधिक है. ऐसे में जीत-हार का असर सीधे महाराष्ट्र की सियासत पर पड़ना तय माना जा रहा है. वोटों की गिनती 23 मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू हो गया हैं. शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि महायुति में उछाल आया है, ठाकरे बंधु पिछड़ गए हैं. बीजेपी 9 स्थानों पर आगे है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) 4 स्थानों पर और शिवसेना 3 स्थानों पर आगे है. दहिसर से बीजेपी की तेजस्वी घोसालकर जीत चुकी हैं. अब मुंबई में दूसरे दौर की गिनती शुरू हो गई हैं. अब 92 वार्ड में गिनती हो रही हैं.
#BMCElections2026 | In the ongoing Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) elections, BJP candidate Tejasvi Ghosalkar has emerged victorious from Dahisar Ward No. 2, defeating Shiv Sena (UBT) contender Dhanashri Kolge.#TejasviGhosalkar | #Dahisar | #DhanashriKolge |… pic.twitter.com/hOGNlk6xV3— United News of India (@uniindianews) January 16, 2026
BMC Election Result 2026 LIVE Update: देश की सबसे अमीर नगर निकाय मानी जाने वाली बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव को मुंबई की राजनीति का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि बीएमसी न सिर्फ देश की सबसे बड़ी नगर पालिका है, बल्कि इसका सालाना बजट कई राज्यों से भी अधिक है. ऐसे में जीत-हार का असर सीधे महाराष्ट्र की सियासत पर पड़ना तय माना जा रहा है. वोटों की गिनती 23 मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू हो गया हैं. शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि महायुति में उछाल आया है, ठाकरे बंधु पिछड़ गए हैं. बीजेपी 9 स्थानों पर आगे है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) 4 स्थानों पर और शिवसेना 3 स्थानों पर आगे है. दहिसर से शिंदे गुट की तेजस्वी घोसालकर जीत चुकी हैं. अब मुंबई में दूसरे दौर की गिनती शुरू हो गई हैं. अब 92 वार्ड में गिनती हो रही हैं.
#BREAKING | दहिसर से शिंदे गुट की तेजस्वी घोसालकर जीती@romanaisarkhan | @MeghaSPrasadhttps://t.co/smwhXUROiK#BMCResultsOnABP #BMCElections2026 #ShivsenaShinde #Dahisar #TejashwiGhosalkar #Maharashtra #MunicipalElections pic.twitter.com/zgWjK4qRYu— ABP News (@ABPNews) January 16, 2026
BMC Election Result 2026 LIVE Update: देश की सबसे अमीर नगर निकाय मानी जाने वाली बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव को मुंबई की राजनीति का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि बीएमसी न सिर्फ देश की सबसे बड़ी नगर पालिका है, बल्कि इसका सालाना बजट कई राज्यों से भी अधिक है. ऐसे में जीत-हार का असर सीधे महाराष्ट्र की सियासत पर पड़ना तय माना जा रहा है. वोटों की गिनती 23 मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू हो गया हैं. शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि महायुति में उछाल आया है, ठाकरे बंधु पिछड़ गए हैं. बीजेपी 9 स्थानों पर आगे है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) 4 स्थानों पर और शिवसेना 3 स्थानों पर आगे है. धारावी से कांग्रेस ने जीत पर मुहर लगाई हैं. अब मुंबई में दूसरे दौर की गिनती शुरू हो गई हैं. अब 92 वार्ड में गिनती हो रही हैं.
#BREAKING | BMC चुनाव का पहला नतीजा आया सामने, धारावी से कांग्रेस ने लगाई जीत पर मुहर @romanaisarkhan | @MeghaSPrasadhttps://t.co/smwhXUROiK#BMCResultsOnABP #BMCElections2026 #Dharavi #Congress #Maharashtra #MunicipalElections pic.twitter.com/bWlg9TcMK1— ABP News (@ABPNews) January 16, 2026
BMC Election Result 2026 LIVE Update: देश की सबसे अमीर नगर निकाय मानी जाने वाली बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव को मुंबई की राजनीति का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि बीएमसी न सिर्फ देश की सबसे बड़ी नगर पालिका है, बल्कि इसका सालाना बजट कई राज्यों से भी अधिक है. ऐसे में जीत-हार का असर सीधे महाराष्ट्र की सियासत पर पड़ना तय माना जा रहा है. वोटों की गिनती 23 मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे शुरू हो गई हैं. BMC Election Result 2026 Live Streaming: मुंबई पर लाइव देखें बीएमसी चुनाव 2026 के नतीजे, यहां मिलेगी हर पल की सबसे तेज अपडेट
कड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाज़ी?
इस बार चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, वहीं कई वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी समीकरण बिगाड़े. शहरी मुद्दों जैसे सड़क, पानी, सफाई, ट्रैफिक और भ्रष्टाचार चुनाव का मुख्य केंद्र रहे.
#WATCH | Mumbai | Visuals from outside the counting station at BMC School in Sion Koliwada for #BMCElections. Vote counting will begin at 10 am across 23 counting centres. pic.twitter.com/DKSG0CnWlO
— ANI (@ANI) January 16, 2026












QuickLY