BMC Election Result 2026 Live Update: देश की सबसे अमीर नगर निकाय मानी जाने वाली बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव को मुंबई की राजनीति का सेमीफाइनल माना जा रहा है, क्योंकि बीएमसी न सिर्फ देश की सबसे बड़ी नगर पालिका है, बल्कि इसका सालाना बजट कई राज्यों से भी अधिक है. ऐसे में जीत-हार का असर सीधे महाराष्ट्र की सियासत पर पड़ना तय माना जा रहा है. बीएमसी 2026 के नतीजे सामने आने लगे हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव की मतगणना के बीच जारी आंकड़ों के अनुसार कई वार्डों में विजेता घोषित हो चुके हैं, जबकि कुछ सीटों पर गिनती जारी है. BMC Election Result 2026 LIVE: मुंबई में पहली बार BJP का बनेगा मेयर या ठाकरे बंधू करेंगे कमाल? इन सीटों पर बीजेपी और उद्धव गुट ने मारी बाजी, देखें अबतक की पूरी लिस्ट
बीएमसी चुनाव 2026: लेटेस्ट स्थिति
ताज़ा अपडेट के मुताबिक, मुंबई के कई अहम वार्डों में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), शिवसेना (शिंदे गुट), कांग्रेस और AIMIM के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. चुनाव परिणामों से यह साफ है कि इस बार बीएमसी में मुकाबला कड़ा और बहुकोणीय रहा.
इन बड़े वार्डों में घोषित हुए नतीजे
वार्ड 103 से हेतल गाला (भाजपा) विजयी
वार्ड 104 से प्रकाश गंगाधरे (भाजपा) को जीत
वार्ड 135 से नवनाथ बाण (भाजपा) ने बाज़ी मारी
वार्ड 165 से अशरफ अज़मी (कांग्रेस) विजयी
वार्ड 182 से मिलिंद वैद्य (शिवसेना UBT) को जीत
वार्ड 194 से निशिकांत शिंदे (शिवसेना UBT) विजेता
वार्ड 214 से अजय पाटिल (भाजपा) ने दर्ज की जीत
पार्टी-वार प्रदर्शन की झलक
बीजेपी: कई उत्तर और पश्चिम मुंबई के वार्डों में मजबूत प्रदर्शन.
शिवसेना (UBT): मध्य और दक्षिण मुंबई में पकड़ बरकरार.
शिवसेना (शिंदे गुट): चुनिंदा इलाकों में बढ़त.
कांग्रेस व AIMIM: अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में प्रभावी मौजूदगी.
राजनीतिक मायने
बीएमसी चुनाव 2026 को महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. इन नतीजों से यह तय होगा कि मुंबई की सबसे अमीर नगर निगम पर अगला मेयर और सत्ता किसके हाथ में जाएगी. साथ ही, यह परिणाम आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए भी संकेत माने जा रहे हैं.












QuickLY