BMC Election Result 2026: बीएमसी चुनाव में 'महायुति' की बड़ी जीत, BJP-शिंदे गठबंधन को बहुमत! शिवसेना UBT सत्ता से बाहर
(Photo Credits File)

BMC Election Result 2026: मुंबई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के ऐतिहासिक चुनाव परिणामों ने मुंबई की सत्ता का रुख बदल दिया है. शुक्रवार को हुई मतगणना के ताजा रुझानों और परिणामों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना (महायुति) ने 227 सीटों वाली बीएमसी में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, महायुति गठबंधन 130 से अधिक सीटों पर बढ़त और जीत के साथ सत्ता की ओर मजबूती से बढ़ रहा है.

ठाकरे परिवार के लिए बड़ा झटका

मुंबई की सत्ता पर पिछले तीन दशकों से काबिज ठाकरे परिवार के लिए ये नतीजे किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की मनसे (MNS) के गठबंधन को अब तक केवल 71 सीटों पर बढ़त या जीत हासिल हुई है. मुंबई के राजनीतिक गलियारों में इसे 'ठाकरे किले' के ढहने के तौर पर देखा जा रहा है. यह भी पढ़े:  BMC Election Result 2026 LIVE: मुंबई में पहली बार BJP का बनेगा मेयर या ठाकरे बंधू करेंगे कमाल? इन सीटों पर बीजेपी और उद्धव गुट ने मारी बाजी, देखें अबतक की पूरी लिस्ट

प्रमुख सीटों पर उलटफेर

मतगणना के दौरान कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले. वार्ड नंबर 135 (मानखुर्द) से बीजेपी के नवनाथ बन ने जीत दर्ज की है, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. वहीं, वार्ड नंबर 2 से बीजेपी की तेजस्वी घोसाल्कर ने बड़ी जीत हासिल की है. हालांकि, बीजेपी के दिग्गज नेता रवि राजा को वार्ड नंबर 185 में शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा है.

महायुति की सफलता के मायने

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी ने मुंबई के विकास कार्यों को जिस तरह आगे बढ़ाया, मतदाताओं ने उस पर मुहर लगाई है. मेट्रो परियोजनाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार ने महायुति के पक्ष में माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाई है.

मेयर पद पर सबकी निगाहें

बहुमत का आंकड़ा (114) पार करने के बाद अब यह साफ हो गया है कि मुंबई का अगला मेयर महायुति गठबंधन से होगा. सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी मेयर पद पर अपना दावा पेश कर सकती है. शिंदे गुट और बीजेपी के बीच जल्द ही सत्ता की साझेदारी को लेकर औपचारिक बैठक होने की संभावना है.