सिंगापुर में कोरोना वायरस के 596 नये मामले, इनमें अधिकतर विदेशी नागरिक

सिंगापुर, 19 अप्रैल सिंगापुर में रविवार को कोरोना वायरस के 596 नये मामले सामने आए जिनमें अधिकतर उन भीड़भाड़ वाले डॉरमिट्री के हैं जिनमें भारतीय नागरिकों समेत विदेशी कामगार रहते हैं।

सिंगापुर में करीब तीन लाख कम मजदूरी पाने वाले कामगार काम करते हैं जिनमें अधिकतर दक्षिण एशिया के हैं और वे निर्माण एवं देखभाल वाले सेक्टर में कार्यरत हैं।

उनमें से अधिकतर बड़े डॉरमिट्री परिसर में रहते हैं।

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस के 596 नये मामलों में से 571 विदेशी कामगार हैं जो डॉरमिट्री में रहते हैं।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हुसेन लूंग ने चेतावनी दी है कि भीड़भाड़़ वाले डॉरमिट्री में कोरोना वायरस के और मामले सामने आ सकते हैं।

इन नये मामलों के साथ सिंगापुर में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 6588 हो गई है जिनमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को आए नये मामलों में केवल 25 ही सिंगापुर के नागरिक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)