नागपुर, 19 अप्रैल महाराष्ट्र के भंडारा जिले के पाओनी वन क्षेत्र में रविवार को बाघ के हमले में 38 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह इस तरह की यह चौथी घटना है।
वन विभाग ने एक बयान में कहा कि यह घटना मौजा सांवरला वन क्षेत्र में सुबह पांच से छह बजे के बीच हुई। यह स्थान गांव से लगभग 2.5 किलोमीटर दूर है।
बयान के अनुसार, ‘‘वह अपने पति के साथ फूल लेने के लिए गई थी तभी एक बाघ ने उस पर हमला कर मार डाला।’’
घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद उप वन संरक्षक (भंडारा) विवेक होशिंग और वन विभाग के अन्य कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।
बयान के मुताबिक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मृतक के परिवार को 25,000 रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता दी गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)