BMC Election Result 2026 LIVE: मुस्लिम बहुल मानखुर्द सीट पर BJP की बड़ी जीत, नवनाथ बन ने किया उलटफेर
(Photo Credits Twitte)

मुंबई. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव के नतीजों में एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है. मानखुर्द के वार्ड संख्या 135 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार नवनाथ बन ने जीत दर्ज की है. मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के कारण इस सीट पर भाजपा की जीत को बेहद अहम माना जा रहा है. यह भी पढ़े:  BMC Election Result 2026 LIVE: मुंबई में पहली बार BJP का बनेगा मेयर या ठाकरे बंधू करेंगे कमाल? इन सीटों पर बीजेपी और उद्धव गुट ने मारी बाजी, देखें अबतक की पूरी लिस्ट

बड़े अंतर से दी शिकस्त

मानखुर्द का यह इलाका पारंपरिक रूप से अन्य दलों का गढ़ रहा है. हालांकि, इस बार के चुनाव में मतदाताओं ने भाजपा उम्मीदवार पर भरोसा जताया. नवनाथ बन ने अपनी रणनीतिक पहुंच और स्थानीय मुद्दों को आधार बनाकर चुनाव लड़ा, जिसका परिणाम उनकी जीत के रूप में सामने आया है. मतदान के रुझानों की शुरुआत से ही वह बढ़त बनाए हुए थे.

क्षेत्र का जनसांख्यिकीय महत्व

वार्ड 135 (मानखुर्द) मुख्य रूप से अल्पसंख्यक आबादी वाला क्षेत्र है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस जीत के साथ भाजपा ने उन क्षेत्रों में भी अपनी पैठ बना ली है, जिन्हें पहले पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण माना जाता था. यह परिणाम शहर के अन्य वार्डों के लिए भी एक बड़ा संकेत है.

स्थानीय मुद्दे और विकास का वादा

चुनाव प्रचार के दौरान नवनाथ बन ने बुनियादी ढांचे, साफ-सफाई और क्षेत्र के विकास के वादों पर जोर दिया था. स्थानीय निवासियों का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं की कमी और बदलाव की इच्छा ने इस बार चुनावी नतीजों को प्रभावित किया है. भाजपा की इस जीत ने विपक्षी दलों के समीकरणों को पूरी तरह बदल दिया है.

राजनीतिक गलियारों में हलचल

इस जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसे 'सबका साथ, सबका विकास' की नीति की जीत बताया है. वहीं, प्रतिद्वंद्वी दल इस हार के कारणों का विश्लेषण कर रहे हैं, क्योंकि मानखुर्द जैसी सीट पर भाजपा का जीतना एक अप्रत्याशित घटनाक्रम माना जा रहा है.